बड़ी ख़बरें

भारी बहुमत के साथ Kejriwal की सरकार बनने जा रही है- Bhagwant Mann

Delhi Election 2025: पंजाब के मुख्यमंत्री और AAP नेता भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने Delhi Election को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “चाहे यमुना पार हो या इस पार, इस बार अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की सरकार भारी बहुमत से बनने जा रही है।”

भगवंत मान ने अपनी पार्टी की priorities को गिनाते हुए कहा, “हम काम की politics करते हैं, हम education की politics करते हैं। हमारी national party है और मैं पंजाब का मुख्यमंत्री हूं, इसलिए प्रचार करने दिल्ली आना मेरा अधिकार है।”

उन्होंने BJP पर तंज कसते हुए कहा, “उन्होंने (भाजपा) भी देश के अलग-अलग states से अपने मुख्यमंत्री बुलाए हैं। तो इसमें गलत क्या है?”

भगवंत मान ने AAP की achievements को गिनाते हुए कहा कि पार्टी ground level पर काम कर रही है और जनता को उनके काम पर पूरा भरोसा है। उनका कहना था कि इस बार भी जनता अरविंद केजरीवाल और AAP पर अपना विश्वास जताएगी।

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *