IPL 2024 का तीसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR VS SRH) के बीच खेला गया., जिसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता. इस मुकाबले में जीत के हीरो KKR के तेज गेंदबाज हर्षित राणा रहे. उन्होंने आखिरी ओवर में जिस तरह गेंदबाजी कर सबको चौंका दिया. nखिलाड़ी ने 4 ओवर में 33 रन दिए और 3 विकेट झटक लिए. इस शानदार प्रदर्शन के बाद से ही राणा काफी चर्चा में हैं, लेकिन इसी बीच खिलाड़ी को बहुत बड़ा झटका लगा है, जिसके चलते उन्हें मैच रेफरी से माफी मांगना पड़ा है और अब उन पर 60 फीसदी जुर्माना भी लग गया है. nnHarshit Rana fined 60% of his match fees.



