नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने सुंदर नगरी इलाके में हुई कोमल नाम की युवती की हत्या के मामले को सुलझा लिया है। जांच में पता चला कि आरोपियों ने पहले सुंदर नगरी में युवती की हत्या की और फिर उसके शव को द्वारका के छावला क्षेत्र में फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मृतका और आरोपी एक ही इलाके के निवासी
पुलिस के अनुसार, मृतका पहले एक कॉल सेंटर में काम करती थी और मुख्य आरोपी भी उसी इलाके में रहता था, जहां युवती रहती थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आसिफ और जुबैर के रूप में हुई है, जो पेशे से टैक्सी चालक हैं।
‘जानबूझकर शव को दूर फेंका गया’
घटना को लेकर मृतका के परिवार वालों का कहना है कि उनकी बेटी के शव को जानबूझकर छावला में फेंका गया। उनका आरोप है कि बॉडी को डंप करने के लिए उसके गले में पत्थर बांधकर पानी में फेंका गया था। लेकिन कुछ दिनों बाद शव पानी में ऊपर आ गया, जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी मिली।
शव की पहचान में लगा समय
पुलिस ने शव मिलने के बाद परिवार को पहचान के लिए 19 मार्च, बुधवार को जाफरपुर स्थित राव तुलाराम हॉस्पिटल बुलाया, जहां परिजनों ने शव की शिनाख्त की। परिवार वालों का आरोप है कि जब युवती लापता हुई थी, तब वे तीन अलग-अलग थानों में भटके, लेकिन सीमापुरी थाने में जाकर ही मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
पुलिस जांच जारी
गुरुवार सुबह, परिजन राव तुलाराम हॉस्पिटल पहुंचे, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया। परिवार का कहना है कि उनकी बेटी पर दोस्ती और शादी करने का दबाव डाला जा रहा था। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।
परिवार का आरोप है कि कोमल का मेट्रो स्टेशन से अपहरण हुआ। इसके बाद गाड़ी में उसकी हत्या की गई। हत्या के बाद शव को छावला परिवार का आरोप है कि कोमल का मेट्रो स्टेशन से अपहरण हुआ। इसके बाद गाड़ी में उसकी हत्या की गई। हत्या के बाद शव को छावला नदीं में फेंक दिया।