नई दिल्ली- दिल्ली के सीलमपुर इलाके में हुए 17 वर्षीय युवक कुणाल (Kunal) की हत्या मामले में पुलिस जांच के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। इस सनसनीखेज हत्याकांड में गिरफ्तार की गई लेडी डॉन जिकरा (Lady Don Zikra) ने दावा किया है कि मृतक कुणाल भी पूरी तरह से निर्दोष नहीं था। जिकरा के अनुसार, जब कुणाल नाबालिग था, तब उसने जिकरा के रिश्तेदार साहिल पर जानलेवा हमला किया था। यही पुरानी रंजिश कुणाल की हत्या की वजह बनी। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इस हमले की FIR दर्ज हुई थी, लेकिन उस समय कुणाल नाबालिग था, इसीलिए उसका नाम दर्ज नहीं किया गया था। जिकरा ने खुलासा किया कि अब उसी हमले का बदला लेने के लिए कुणाल को मौत के घाट उतारा गया।
Lady Don Zikra गिरफ्तार
कुणाल हत्याकांड में अब तक सिर्फ एक गिरफ्तारी हुई है – और वो है जिकरा की। पुलिस की पूछताछ में जिकरा ने जो जानकारी दी, उससे साफ है कि हत्या की साजिश पहले से रची गई थी। जिकरा की कजन मौसी के लड़के साहिल और दिलशाद पर आरोप है कि उन्होंने मिलकर कुणाल पर चाकू से हमला किया। हालांकि, घटना के बाद से ये दोनों आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
पुलिस का कहना है कि वारदात के समय जिकरा घटनास्थल के आसपास ही मौजूद थी। उसे पहले हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और बाद में साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया।
ये भी पढ़ें- अंधेरी गली में युवती से छेड़छाड़, Video देख उड़ जाएंगे होश
Lady Don Zikra ने बनाई योजना
जांच में पता चला है कि पिछले साल नवंबर में साहिल पर जानलेवा हमला हुआ था। इस हमले में कुणाल के दो दोस्त – लाला और शंभू – शामिल थे। जिकरा का कहना है कि उस हमले के पीछे कुणाल का ही हाथ था। हालांकि, पुलिस रिकॉर्ड में उसका नाम दर्ज नहीं हो पाया क्योंकि वो उस समय नाबालिग था। साहिल और जिकरा को ये यकीन था कि साहिल पर हुए हमले की साजिश कुणाल ने ही रची थी। इसी गुस्से और बदले की भावना ने इस हत्याकांड को जन्म दिया। कुणाल की हत्या को उसी हमले का प्रतिशोध माना जा रहा है।
Seelampur Murder Case क्या है?
ये वारदात गुरुवार (17 अप्रैल) शाम दिल्ली के सीलमपुर इलाके में हुई थी। 17 साल के कुणाल पर नकाबपोश बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल कुणाल की मौके पर ही मौत हो गई, और हमलावर फरार हो गए। वारदात के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। CCTV फुटेज और स्थानीय सूत्रों के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है। फिलहाल, साहिल और दिलशाद फरार हैं, और पुलिस की 10 टीमें दिल्ली-एनसीआर समेत अन्य संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।
Kunal Murder केस की जांच जारी
पुलिस ने इस हत्याकांड के सिलसिले में लेडी डॉन जिकरा समेत चार लोगों को हिरासत में लिया था। पूछताछ के बाद जिकरा की संलिप्तता साफ हो गई, जिसके बाद उसे आधिकारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का मानना है कि जिकरा न सिर्फ हत्या की योजना में शामिल थी, बल्कि वो हत्यारों के संपर्क में भी थी।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पूरे मामले की परत-दर-परत सच्चाई सामने लाई जाएगी।
दिल्ली में अपराध बढ़ा?
दिल्ली में एक नाबालिग के पुराने झगड़े का बदला इस खतरनाक रूप में लिया जाएगा, किसी ने सोचा नहीं था। ये केस न सिर्फ समाज में बढ़ती हिंसा और बदले की भावना को दिखाता है, बल्कि ये भी बताता है कि अपराध में किस तरह महिलाएं भी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और उम्मीद है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर कानून के हवाले कर दिया जाएगा।
#DelhiCrime #SeelampurMurder #LadyDon #LadyDonZikra #CrimeNews #BreakingNews #KunalMurderCase