महाकुंभ में नहा रहीं थी महिलाएं, सोशल मीडिया पर बीकने लगे वीडियो…

Mahakumbh 2025 VK News

Mahakumbh 2025: Prayagraj Mahakumbh में जहां भीड़ और ट्रैफिक की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं, वहीं एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को shock कर दिया। Sangam पर स्नान और कपड़े बदल रही महिलाओं के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया और Telegram पर upload और बेचने का मामला सामने आया है।

ये मामला इतना घनौना है कि हर कोई आलोचना कर रहा है। हैरानी की बात ये है कि लोग इन तस्वीर और वीडियो को जमकर खरीद भी रहे हैं। लेकिन इस मामले की जानकारी अब सरकार को मिली है। इस घिनौनी हरकत को लेकर DIG Mahakumbh Vaibhav Krishna ने तुरंत action लिया है।

Police ने किया बड़ा एक्शन, 113 लोग चिन्हित

महाकुंभ में Women Devotees के आपत्तिजनक videos और photos बनाकर बेचने के मामले में Police ने सख्त कदम उठाए हैं।

13 FIR दर्ज
113 लोगों की पहचान की गई
Cyber Crime Teams बनाई गईं

DIG Vaibhav Krishna ने कहा कि ऐसे अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने साफ किया कि Cyber Crime Team इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और इस गंदे racket से जुड़े हर व्यक्ति को चिन्हित कर उनके खिलाफ legal action लिया जाएगा।

DIG का सख्त बयान: “Women Privacy से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं”

DIG Mahakumbh Vaibhav Krishna ने कहा, “यह कृत्य केवल अशोभनीय नहीं बल्कि महिलाओं के खिलाफ एक गंभीर आपराधिक षड्यंत्र (Criminal Conspiracy) है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”

Social Media पर Upload हुए Videos, Police ने किया Track

Police के अनुसार, Social Media Monitoring Teams ने पाया कि कुछ प्लेटफॉर्म्स पर Mahakumbh में महिलाओं के स्नान और कपड़े बदलने के वीडियो पोस्ट किए जा रहे थे।

कुंभ मेला थाना कोतवाली में मामला दर्ज किया गया
Cyber Crime Wing ने Meta से जानकारी मांगी
Instagram अकाउंट की पहचान की जा रही है

17 फरवरी को एक Instagram account के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। Police ने Meta से इस account के details मांगे हैं, और जैसे ही जानकारी मिलेगी, Account Owner की गिरफ्तारी होगी।

Cyber Crime और Digital Privacy पर उठे सवाल

Prayagraj Mahakumbh में हुए इस Cyber Crime ने Digital Privacy और Women Safety को लेकर कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

क्या Social Media Platforms महिलाओं की Privacy को लेकर पर्याप्त सुरक्षा दे रहे हैं?
ऐसे अपराध रोकने के लिए क्या कड़े कानून लागू होने चाहिए?
Cyber Crime से जुड़े मामलों में तेज़ Action क्यों नहीं लिया जाता?

अब क्या होगा?

Prayagraj Police अब इस मामले में Zero Tolerance Policy अपनाने के मूड में है।

Cyber Surveillance और कड़ा किया जाएगा
Social Media Platforms को अधिक जवाबदेह बनाया जाएगा
गिरफ्तार लोगों के खिलाफ सख्त धाराओं में कार्रवाई होगी

सरकार और पुलिस प्रशासन की कोशिश है कि इस मामले में जल्द से जल्द दोषियों को सजा मिले और Women Safety & Privacy को मजबूत किया जाए।

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *