Mahakumbh 2025: Mamta Kulkarni के दीक्षा लेने पर अखाड़े में हंगामा
धर्म संसार

Mahakumbh 2025: Mamta Kulkarni के दीक्षा लेने पर अखाड़े में हंगामा

Mahakumbh 2025: Bollywood Actress Mamta Kulkarni ने Prayagraj Mahakumbh में Sanyaas की Deeksha लेकर नया नाम अपना लिया था। Bhagwa Vastra धारण करने के बाद उन्हें Kinnar Akhada में Mahamandaleshwar घोषित किया गया, लेकिन अब इसका जोरदार विरोध शुरू हो गया है।

Kinnar Akhada के Founder Rishi Ajay ने बड़ा एक्शन लेने की तैयारी कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Acharya Mahamandaleshwar Laxmi Narayan Tripathi को उनके पद से हटाया जा सकता है। संभावना जताई जा रही है कि आज दोपहर में इसको लेकर Official Announcement होगा। कहा जा रहा है कि Mamta Kulkarni को Mahamandaleshwar बनाने का फैसला Laxmi Narayan Tripathi पर भारी पड़ गया है, क्योंकि Sant Samaj के कई बड़े Leaders ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई थी

कुछ दिनों पहले Mamta Kulkarni ने Sangam Tat पर अपने हाथों से Pind Daan किया था। इसके बाद ऐलान किया गया कि अब उन्हें Yamai Mamta Nand Giri के नाम से जाना जाएगाJuna Akhada की Acharya Laxmi Narayan Tripathi ने ही Mamta Kulkarni को Deeksha दी थी, जिसके बाद से Actress Mahakumbh में Kinnar Akhada के साथ रह रही हैं

Mamta Kulkarni सोशल मीडिया पर भी काफी Active रहती हैं और उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। बता दें कि, ममता के पिंड दान करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। इन तस्वीरों को देखकर उनके फैंस काफी भावुक नजर आ रहे थे।

Mohit Singh Chaudhary is a seasoned journalist with over 10 years of experience in the media industry. Throughout his career, he has worked with several reputed news organizations, including India News, Zee News, ANB National, Khabar Fast, Citizen Voice,…

Related Posts