Meerut Case Muskan : देश को हिला देने वाले सौरभ हत्याकांड के मुख्य आरोपी साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी की जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई। महज दो मिनट के लिए दोनों CJM कोर्ट के सामने आए और इसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 15 अप्रैल तय कर दी।
जेल में मिलने की मांग हुई खारिज
पेशी से पहले साहिल और मुस्कान ने जेल प्रशासन से आपस में बातचीत करने की मांग रखी थी, लेकिन जेल अथॉरिटी ने उन्हें इजाजत नहीं दी। हालांकि, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जब दोनों आमने-सामने आए तो वे इमोशनल हो गए।
लव ट्राएंगल से मर्डर तक
मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके की रहने वाली मुस्कान रस्तोगी (Meerut Case Muskan) उर्फ सोभी ने 2016 में इंदिरानगर निवासी सौरभ से लव मैरिज की थी। शादी के तीन साल बाद 2019 में उनकी बेटी पीहू का जन्म हुआ। इसी साल मुस्कान की मुलाकात उसके कॉलेज फ्रेंड साहिल से हुई। धीरे-धीरे साहिल और मुस्कान करीब आने लगे, जिससे सौरभ और मुस्कान के रिश्ते में दरार आ गई।
इस रिश्ते की वजह से सौरभ और मुस्कान का रिश्ता तलाक तक पहुंच गया। इस दौरान सौरभ मर्चेंट नेवी की नौकरी छोड़कर लंदन चला गया। सौरभ की गैरमौजूदगी में मुस्कान और साहिल का रिलेशन और मजबूत हो गया।
साजिश और हत्या
जब सौरभ लंदन से वापस आया तो साहिल और मुस्कान ने मिलकर उसकी बेरहमी से हत्या (Meerut Case Muskan) कर दी। डेड बॉडी के टुकड़े करके एक ड्रम में रखकर सीमेंट से सील कर दिया। इस शॉकिंग क्राइम का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने इंवेस्टिगेशन के दौरान केस सॉल्व किया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
Meerut Case Muskan की पेशी
चूंकि घटना बेहद संवेदनशील है, इसलिए पिछली बार जब कोर्ट में दोनों को पेश किया गया था, तब वकीलों ने उन पर हमला कर दिया था। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इस बार दोनों की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कराई गई।
Eid पर हिंदू महिला का पहले किया अपहरण, फिर 4 मुस्लिम युवकों
जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि दोनों को अलग-अलग बैरकों से पेशी के लिए लाया गया। सिर्फ दो मिनट की पेशी के बाद उन्हें वापस बैरक में भेज दिया गया।
क्या है मेरठ का सौरभ हत्याकांड?
2016: मुस्कान ने सौरभ से लव मैरिज की।
2019: बेटी पीहू का जन्म हुआ, उसी साल मुस्कान की साहिल से दोस्ती हुई।
2020: साहिल की एंट्री के बाद मुस्कान और सौरभ का रिश्ता खराब हुआ।
सौरभ लंदन चला गया, मुस्कान और साहिल एक-दूसरे के करीब आ गए।
सौरभ के इंडिया लौटने के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई।
डेड बॉडी को टुकड़ों में काटकर ड्रम में रख दिया गया और सीमेंट से सील कर दिया।
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दोनों को अरेस्ट कर लिया।
पुलिस की इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट के अहम पॉइंट्स
मर्डर के पीछे कोई तांत्रिक क्रिया नहीं थी, ये पूरी तरह से प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला था।
मुस्कान साहिल से शादी करने की जिद पर अड़ी थी।
सौरभ को रास्ते से हटाने के लिए ही यह खतरनाक प्लान बनाया गया।
पहले भी साहिल और मुस्कान घर से भाग चुके थे, जिससे तलाक की नौबत आ गई थी।
इस मर्डर केस में साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी के अलावा कोई तीसरा शामिल नहीं था।
अब आगे क्या?
अब 15 अप्रैल को अगली सुनवाई होगी। इस केस में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है। पुलिस लगातार सबूत जुटाने और कोर्ट में मजबूत केस पेश करने की तैयारी कर रही है। वहीं, सौरभ के परिवार ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है।
इस मर्डर केस ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। लव, धोखा और मर्डर के इस केस में आरोपियों के खिलाफ सबूत लगातार मजबूत हो रहे हैं। अब देखना होगा कि कोर्ट क्या फैसला सुनाती है।