Meerut में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, वजन जानकर लोग हुए हैरान

Meerut Murder Case VK News

गुरुवार (9 दिसंबर) रात को एक बहुत ही क्रूर सामूहिक हत्याकांड ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। एक ही परिवार के पांच लोग घर से उठाए गए। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के 15 फुटा रोड पर मोईन और उसके परिवार के शव बेड के अंदर पड़े मिले। इस दौरान घर का मुख्य दरवाजा ताला लगा हुआ था।

Family’s Tragic End
घर की देवरानी नजराना ने बताया कि वो बुधवार शाम को बच्चों से मिली थी। छोटी बेटी अलीजबा की तबीयत खराब थी, जिसका इलाज चल रहा था। नजराना के मुताबिक, आसमा उनकी जेठानी थी और उसका विवाह करीब 10 साल पहले हापुड़ के मूल रूप से रुड़की के पुसाना गांव के रहने वाले जेठ से हुआ था। कुछ समय पहले, उन्होंने 15 फुटा रोड पर प्लॉट खरीदा था और मकान बनाने का काम शुरू किया था।

नजराना के अनुसार, बुधवार शाम को वो परिवार से मिलने गई थी, और सब कुछ ठीक था। बच्चों के चेहरे पर मुस्कान थी और घर में कोई तनाव नहीं था। लेकिन गुरुवार सुबह, जब वो उठी तो देखा कि घर का ताला बंद था। जब तक ताला नहीं खुला, परिवार में चिंता बढ़ गई। बाद में, परिवार ने छत से झांक कर देखा तो घर में खून से सने शव पड़े थे।

Suspicion of Family Dispute
पुलिस ने शवों को post-mortem के लिए भेज दिया और मोईन के 20 रिश्तेदारों से पूछताछ की है। मोईन ने न केवल मकान बनवाया था, बल्कि लिसाड़ीगेट में एक और प्लॉट खरीदा था, जिसको लेकर परिवार में विवाद था। पुलिस का मानना है कि परिवारिक विवाद हत्याओं का कारण हो सकता है।

Investigation and Reactions
पुलिस ने मेडिकल, लिसाड़ीगेट, लोहियानगर, और नौचंदी थाना की ड्यूटी लगाई है। आसमा का भाई, शफीक, हापुड़ से मौके पर पहुंचा और बताया कि ये आसमा की दूसरी शादी थी और पहले पति से कोई संतान नहीं थी। उसकी तीन बेटियां घर में खुशहाली लाती थीं, लेकिन अब इस दर्दनाक हादसे ने सबको शॉक में डाल दिया।

Related post

PM Modi Speech VK News

PM Modi Speech का ये होगा विषय, Operation Sindoor पर बात?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और एक्सपर्ट्स का मानना है कि PM Modi Speech में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता, पाकिस्तान को दी गई चेतावनी और भारत की सैन्य ताकत पर भी बात कर सकते हैं।

Operation Sindoor VK News

Operation Sindoor पर सेना का बड़ा ऐलान, टेंशन में पाकिस्तान

इस तनावपूर्ण स्थिति में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर पोस्ट कर दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू होने की जानकारी दी।

Vikram Misri VK News

विदेश सचिव Vikram Misri कौन हैं? ऑपरेशन सिंदूर में क्या भूमिका

Operation Sindoor भारत सरकार द्वारा हाल में चलाया गया एक कूटनीतिक और सामरिक मिशन था, जिसका मकसद भारतीय नागरिकों को विदेश में संकट की स्थिति से सुरक्षित निकालना और भारत के सामरिक हितों की रक्षा करना था।

World War 3 VK News

World War 3 होने वाला है शुरू? भारत-पाकिस्तान के साथ कितने देश?

अगर भारत-पाकिस्तान युद्ध पूर्ण स्तर पर होता है, और इसमें चीन, अमेरिका, फ्रांस और अन्य देश जुड़ जाते हैं — तो ये सीधा World War 3 में तब्दील हो सकता है।

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *