MP Election: कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान, यहां देखें पूरी लिस्ट

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावों की तारीफ भी आ चुकी है. सूबे में एक चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा. वहीं, लोग कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट का लंबे समय इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है. नवरात्र के पहले दिन कांग्रेस के अपने 144 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.

n

पूर्व सीएम कमलनाथ को टिकट दिया गया है. वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने कांग्रेस ने विक्रम मास्ताल को मैदान में उतारा है. विक्रम मास्ताल रामायण-2 में हनुमान का किरदार निभाया था. इसके साथ ही अजय सिंह राहुल को चुरहट से, लक्ष्मण सिंह को चांचौड़ा (दिग्विजय के भाई), जयवर्धन सिंह (दिग्विजय के बेटे) को राघोगढ़ से, जीतू पटवारी को राऊ से,  हेमंत कटारे (सत्यदेव कटारे के बेटे) को अटेर से. विक्रांत भूरिया को झाबुआ (कांतिलाल भूरिया के बेटे) को टिकट दिया गया है.

n n n ]]>
Exit mobile version