MS Dhoni ने दर्ज करवाया था केस, दिल्ली हाईकोर्ट ने उठाया बड़ा कदम

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने हाल ही में अपने पूर्व बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर और उनकी पत्नी सौम्या दास ले खिलाफ केस दर्ज किया है. धोनी के वकील ने रांची की एक अदालत में पति-पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में याचिका दायर की थी. दोनों कपल पर मानहानि की याचिका दर्ज की थी, वहीं अब इस मामले में एक नया अपडेट सामने आया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को दोनों पक्ष के वकीलों की दलील सुनने के बाद कोई भी अंतरिम आदेश पारित करने से मना किया है. nकोर्ट में धोनी के पक्ष की तरफ से कहा गया कि उनके दो पूर्व बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर और उनकी पत्नी द्वारा दायर मानहानि की याचिका सुनवाई योग्य नहीं है. मिहिर द्वारा कोर्ट में इस बात की मांग की गई थी कि धोनी द्वारा लगाए गए धोखाधड़ी के आरोप में उनकी छवि खराब की जा रही है. उन्होंने मीडिया संस्थान और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को अंकित करते हुए याचिका दायर की थी. nnFormer Team India cricket captain MS Dhoni tells Delhi High Court defamation plea filed against him by two ex-business partners was not maintainablen— Press Trust of India (@PTI_News) January 29, 2024nnnnदिल्ली हाईकोर्ट का आदेश nइस मामले पर सुनवाई के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने मिहिर दिवाकर की याचिका पर कोई भी अंतरिम आदेश पारित करने से इनकार कर कोर्ट ने किसी भी मीडिया संस्थान और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मानहानि के मामले में रोक लगाने से भी मना कर दिया. मिहिर दिवाकर ने इस याचिका में इन सभी प्लेटफॉर्म पर स्थाई रोक लगाने की मांग की थी. nक्या था पूरा मामला?nएमएस धोनी का ये मामला 15 करोड़ की धोखाधड़ी का था. धोनी ने अपने पूर्व बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर पर 15 करोड़ की ठगी करने की बात कही थी। मिहिर दिवाकर और उनकी पत्नी सौम्या दास अरका स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट लिमिटेड कंपनी चलाते थे. धोनी के वकील द्वारा दोनों के खिलाफ रांची की एक अदालत में आपराधिक मामले का केस दर्ज करवाया था. 

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *