मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सनसनीखेज सौरभ हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इस केस में मुख्य आरोपी साहिल के पिता नीरज शुक्ला ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “जैसा किया, अब वैसा ही साहिल को भरना होगा। सरकार उसे जो भी सजा दे, हमें कोई परेशानी नहीं है।”
साहिल के पितना ने मुस्कान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नीरज शुक्ला का दावा है कि, मुस्कान ने ही सौरभ को नशे का आदी बनाया और इसी के चलते उसका मर्डर भी करवाया। इतना ही नहीं नीरज शुक्ला ने मामले पर कई गंभीर दावे किए हैं। जिसने पुलिस के सामने नई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं।
नशे के लिए तड़प रही मुस्कान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुस्कान और साहिल दोनों ड्रग्स के लिए तड़प रहे हैं। उनकी हालत इतनी खराब हो गई कि जेल प्रशासन को उन्हें ड्रग डी-एडिक्शन सेंटर भेजना पड़ा। जेल के पहले ही दिन दोनों को withdrawal symptoms हुए और उन्होंने जमकर हंगामा किया। इस वजह से उन्हें जेल के डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में रखा गया है।
मुस्कान की निर्दयता देख कांप उठे लोग
मेरठ की मुस्कान की क्रूरता देखकर लोग सन्न रह गए हैं। सौरभ का कत्ल हुए 18 दिन बीत चुके हैं, लेकिन हर दिन नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। तीन और चार मार्च की दरमियानी रात सौरभ की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, और 18 मार्च को मुस्कान और उसके ब्वॉयफ्रेंड साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली दिल दहला देने वाली सच्चाई
पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर भी इस रिपोर्ट को देखकर सहम गए। रिपोर्ट के मुताबिक, मुस्कान ने सबसे पहले सौरभ के दिल पर तीन बार चाकू मारा। फिर उसने उसका सिर काट दिया और शरीर के कई टुकड़े कर दिए, ताकि शव को ठिकाने लगाना आसान हो।
साहिल और मुस्कान ने सौरभ के शव के 18 टुकड़े किए, फिर उसे प्लास्टिक के ड्रम में डालने के लिए और छोटे टुकड़े किए गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि सौरभ की त्वचा पूरी तरह से ढीली पड़ चुकी थी, उसके दांत तक हिल चुके थे। शरीर को छोटा करने के लिए उसके दोनों पैर पीछे की ओर मोड़ दिए गए थे। दिल पर किए गए चाकू के वार इतने गहरे थे कि वे आर-पार चले गए।
कत्ल के बाद पार्टी और होली सेलिब्रेशन!
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सौरभ का कत्ल करने के बाद मुस्कान और साहिल सीधे हिमाचल चले गए। वहां दोनों ने एक नाइट क्लब में पार्टी की, जमकर डांस किया और साहिल का बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस पार्टी का वीडियो भी वायरल हो चुका है, जिसमें मुस्कान साहिल को केक खिलाती नजर आ रही है।
इतना ही नहीं, मर्डर के कुछ दिन बाद होली थी और दोनों ने मिलकर होली भी मनाई। दोनों के होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी सामने आई हैं।
सोशल मीडिया पर उबाल
इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त गुस्सा है। लोग मांग कर रहे हैं कि साहिल और मुस्कान को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इस केस ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है और पुलिस अब हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। अब देखना होगा कि कोर्ट इस हत्याकांड पर क्या फैसला सुनाती है और दोनों को किस तरह की सजा मिलती है।