जेल में कैसी गुजरी मुस्कान की रात ?, पति की हत्या के बाद कैसा है व्यवहार ?

Muskan (Meerut Murder Case) VK News
Muskan (Meerut Murder Case) VK News

मेरठ : मेरठ में अपने पति सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या करने वाली पत्नी मुस्कान की जेल में पहली रात बेचैनी और पछतावे में बीती। Wednesday को कोर्ट में पेशी के बाद उसे और उसके Lover साहिल को Judicial Custody में मेरठ जेल भेज दिया गया। जेल में मुस्कान पूरी Night सो नहीं पाई और उसने Morning Breakfast भी Skip कर दिया। दावा किया जा रहा है कि मुस्कान ने जेल Authorities से कहा कि उसे अपने किए पर Regret है।

आरोपी मुस्कान को जेल में महिलाओं की Barrack में रखा गया, जबकि साहिल को पुरुष Barrack में। जब उसे पता चला कि उसे साहिल से अलग रखा जाएगा, तो उसके चेहरे पर Tension साफ नजर आई। वो चाहती थी कि साहिल उसके पास रहे, लेकिन Jail Manual के अनुसार ऐसा संभव नहीं था। पूरी रात वो Barrack में करवटें बदलती रही, कभी Walk करती तो कभी उठकर बैठ जाती। उसकी Anxiety और डर उसके चेहरे से साफ झलक रहा था।

वकीलों ने की मुस्कान की पिटाई

बता दें कि Wednesday को पेशी के दौरान Court के बाहर Lawyers की भीड़ ने मुस्कान और साहिल की पिटाई कर दी थी। साहिल के बाल खींचे गए और उसके कपड़े फाड़ दिए गए। Police ने बड़ी मुश्किल से दोनों को Crowd से बचाकर Court Room तक पहुंचाया। इस Incident के बाद से मुस्कान और ज्यादा डर गई है। Hearing के दौरान जब Media ने उससे पूछा कि उसकी मांग में भरा Sindoor किसके नाम का है, तो उसने पहले घूरा, फिर नजरें झुका लीं और कोई Reply नहीं दिया।

मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में 4 March की Night इस दिल दहला देने वाले Murder Case को अंजाम दिया गया। पूर्व Merchant Navy Officer सौरभ राजपूत फिलहाल London में एक Bakery में काम करता था और Monthly India आता था। सौरभ अपनी पत्नी मुस्कान और उसके Lover साहिल की साजिश का शिकार बन गया। मुस्कान और साहिल शुक्ला के बीच Affair चल रहा था और दोनों ने सौरभ को रास्ते से हटाने की Planning कर ली।

4 March की Night मुस्कान ने सौरभ के खाने में Intoxicating Substance मिला दिया, जिससे वो बेहोश हो गया। इसके बाद उसने साहिल को घर बुलाया। दोनों ने मिलकर पहले Knife से सौरभ के Chest पर वार किया, फिर उसका गला रेत दिया। शव को Dispose करने के लिए उन्होंने सौरभ के हाथ काट दिए और Next Day Market से एक बड़ा Plastic Drum, Cement और रेत खरीद लाए। शव को Drum में डालकर Cement और रेत से भर दिया और उसे Room में रख दिया।

मर्डर के बाद शिमला की ट्रिप

हत्या के बाद दोनों आरोपी बेफिक्री से Shimla घूमने चले गए। 17 March की Night जब वे वापस लौटे, तब तक Police Investigation तेज हो चुकी थी। सौरभ के भाई बबलू ने 18 March को Police को सूचना दी कि उसका भाई 5 March से Missing है और उसे शक है कि उसकी हत्या मुस्कान और साहिल ने की है।

Police ने जब दोनों से Strict Interrogation की, तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उनकी निशानदेही पर Police ने Drum से शव बरामद किया और मर्डर में इस्तेमाल Knife और Razor भी जब्त कर लिया।

अब इस High-Profile Murder Case में Police आगे की जांच में जुटी हुई है। Court में अगली Hearing में दोनों आरोपियों के खिलाफ और मजबूत Evidence पेश किया जाएगा, जिससे उन्हें कड़ी सजा मिल सके।