Extra Marital Affairs : मेरठ कांड के बाद अब मुजफ्फरनगर में भी एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पत्नी पर अपने पति को कॉफी में जहर देने का आरोप लगा है। ये मामला अब एक नया मोड़ ले चुका है, क्योंकि आरोपी पत्नी पिंकी शर्मा का एक वीडियो गाजियाबाद से वायरल हुआ है।
इस वीडियो में पिंकी ने अपने पति को जहर देने के आरोपों को सिरे से खारिज किया है और पूरी घटना के बारे में विस्तार से बताते हुए पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। लेकिन उससे पहले आपको ये बता दें कि पीड़ित पति ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित पति ने एक वीडियो जारी किया है और कई दावे किए हैं।
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 29, 2025
मुज़फ्फरनगर
पत्नी ने पति को कॉफी में दिया था जहर
पीड़ित पति अनुज शर्मा का बड़ा बयान
पति ने पत्नी के जुल्म की दास्तान सुनाई
अनुज ने अस्पताल से वीडियो किया जारी#Muzaffarnagar #PoisonInCoffee #DomesticAbuse #HusbandStatement #UPNews pic.twitter.com/DEdSp7vOW5
पिंकी शर्मा का बयान
पिंकी शर्मा ने अपने वायरल वीडियो में कहा कि उसकी शादी अनुज शर्मा से 19 फरवरी 2023 को हुई थी और अब दो साल बीत चुके हैं। पिंकी का दावा है कि अनुज ने शादी के बाद से सिर्फ दो बार ही उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं। उसने कहा, “मुझे नहीं पता कि अनुज मर्द हैं या नहीं। जब भी मैं उनसे संबंध बनाने के लिए कहती, वो टाल देते थे। रोज रात को वो अपनी मां के साथ जाकर सोते थे।”
पिंकी ने आगे कहा कि अनुज का या तो किसी और से रिश्ता है या फिर वो खुद शारीरिक रूप से अक्षम हैं। इसके अलावा, उसने इस पूरे मामले को साजिश करार दिया और कहा कि उसके खिलाफ झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।
जहर देने के आरोपों पर पिंकी की सफाई
पिंकी शर्मा पर आरोप है कि उसने अपने पति अनुज को कॉफी में जहर मिलाकर पिलाया। लेकिन पिंकी का दावा है कि उसने ऐसा कुछ भी नहीं किया। उसने बताया कि अनुज दूध की थैली और कॉफी का पाउच लेकर आए थे, जिसे उसने अपने कमरे के बेड पर रख दिया था। इसके बाद उसने दो कप कॉफी बनाई – एक कप अनुज को दे दिया और दूसरा खुद पीने चली गई।
A woman named #PinkySharma allegedly poisoned her husband, #AnujKumar, due to ongoing marital conflicts and her past affair in #UttarPradesh's #Muzaffarnagar district. The incident took place on March 25 in #Bhangela Village, which comes under the jurisdiction of the #Khatauli… pic.twitter.com/UupmuWq6lj
— Hate Detector(@HateDetectors) March 28, 2025
पिंकी ने कहा, “कॉफी गर्म थी, इसलिए मैं बर्तन मांजने चली गई। जब तक मैं लौटी, अनुज ने कॉफी पी ली थी और फिर वो बाहर चले गए। बाद में, रात करीब 11:30 बजे पुलिस मेरे घर आई और जोर-जोर से मेरा नाम पुकारने लगी।”
जब पिंकी ने पुलिस से पूछा कि क्या हुआ, तो उन्होंने कहा, “तुमने अपने पति को जहर दिया है?” इस पर पिंकी ने जवाब दिया, “आप क्या कह रहे हैं? अनुज तो कॉफी पीकर शाहरुख भैया से दवा लेने गए थे, क्योंकि उनका बीपी हाई था।” पिंकी ने दावा किया कि उसने अनुज को पहले ही चेतावनी दी थी कि अगर उनका बीपी हाई है तो उन्हें कॉफी नहीं पीनी चाहिए, लेकिन अनुज ने जबरदस्ती कॉफी बनाने के लिए कहा।
पति पर गंभीर आरोप
पिंकी ने अपने ही पति अनुज पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने कहा कि अनुज ने उसे फंसाने के लिए ये पूरी साजिश रची है। उसका कहना है कि शादी के बाद से ही अनुज उससे दूरी बनाकर रखता था और अपनी मां के साथ सोता था। उसने ये भी बताया कि अनुज ने शादी के बाद सिर्फ दो बार ही शारीरिक संबंध बनाए, जिससे उसे शक हुआ कि या तो वो किसी और से रिश्ता रखते हैं या फिर वे खुद अक्षम हैं।
पिंकी ने कहा, “उन्होंने कभी भी मेरे साथ पति-पत्नी जैसा व्यवहार नहीं किया। मैं इस शादी को बचाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन अब मुझ पर ही गलत आरोप लगाए जा रहे हैं।”
परिवार और पुलिस की प्रतिक्रिया
इस पूरे मामले में अनुज के परिवार ने पिंकी पर गंभीर आरोप लगाए हैं और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पिंकी के परिवार का कहना है कि उनकी बेटी निर्दोष है और उसे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों के बयानों को दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि फॉरेंसिक जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि कॉफी में जहर था या नहीं।
क्या यह सच में साजिश है?
अब ये सवाल उठता है कि क्या पिंकी सच बोल रही है या फिर ये केवल बचाव की एक रणनीति है? अनुज की ओर से लगाए गए आरोपों में कितना दम है, यह तो पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। लेकिन इस घटना ने फिर से समाज में पति-पत्नी के रिश्तों और उनके बीच की जटिलताओं पर चर्चा छेड़ दी है।
फिलहाल, पुलिस इस मामले में गहराई से जांच कर रही है और ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिरकार सच्चाई क्या सामने आती है।