ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इस घटना के बाद में जिसे भी पता चल रहा है। वो सुनकर हैरान नजर आ रहा है। दरअसल मेंहदी वाला सैय्यद इलाके में रहने वाले अमित सेन की जिंदगी किसी thriller movie से कम नहीं रही। शादी के बाद उनकी wife के कई boyfriends थे।
लेकिन हाल ही में वो राहुल बाथम नाम के व्यक्ति के साथ live-in relationship में रहने लगी। वो अपने छोटे बेटे को भी अपने साथ ले गई, लेकिन अमित को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब उसे अपने बड़े बेटे हर्ष की हत्या की खबर मिली। अमित का सीधा आरोप है कि उसकी wife और उसके boyfriend ने मिलकर इस murder को अंजाम दिया।
‘पुलिस ने नहीं की कार्रवाई’
अमित ने इस मामले में कई बार police station जाकर शिकायत की, लेकिन कोई action नहीं लिया गया। जब पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की, तो frustrated होकर अमित ने एक बड़ा कदम उठाने का फैसला किया। वह ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर पहुंच गए और वहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पोस्टर के नीचे धरने पर बैठ गए।
पीड़ित ने CM से सुरक्षा की मांग की और कहा कि अगर जल्द ही justice नहीं मिला, तो उनका भी वही हाल हो सकता है जो मेरठ के famous drum case में हुआ था।
पुलिस का जवाब और अमित की दलील
जब इस मामले में जनकगंज थाना प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि अमित ने कोई written complaint नहीं दी है। अगर उसने पहले कोई application दी होती, तो पुलिस जरूर action लेती। हालांकि, अमित का कहना है कि उन्होंने कई बार पुलिस से मदद मांगी थी, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
A 38-year-old man from #Gwalior staged a protest, claiming that his wife and her boyfriends may plot to kill him, with plans akin to the recently reported "blue drum" murder case in #Meerut
— The Times Of India (@timesofindia) March 29, 2025
Know morehttps://t.co/BRWcSjoEfQ #UttarPradesh pic.twitter.com/H960N2m6lr
क्या है मेरठ का drum murder case?
अमित ने जिस मेरठ ड्रम कांड का जिक्र किया है, वो एक ऐसा केस था जिसने पूरे देश को shock कर दिया था। इस मामले में एक महिला ने अपने husband की हत्या कर उसके शव को ड्रम में छिपा दिया था। जब police को शक हुआ और investigation शुरू की गई, तो इस shocking crime का खुलासा हुआ। अमित को डर है कि अगर उनकी शिकायत को ignore किया गया, तो उनके साथ भी कुछ ऐसा ही हो सकता है।
क्या होगी कार्रवाई ?
इस मामले में अब सवाल ये है कि क्या police इस बार अमित की complaint को seriously लेगी? क्या उसकी wife और उसके boyfriend से पूछताछ होगी? या फिर अमित को ऐसे ही justice के लिए भटकना पड़ेगा?
अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और अमित को न्याय मिलता है या नहीं। लोगों का कहना है कि अगर time रहते action नहीं लिया गया, तो यह मामला और complicated हो सकता है।