नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री नहीं बनते, तो कैसा होता भारत ?

PM Modi vk news

2024 में भारत कई क्षेत्रों में तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई देता है। लेकिन कुछ ऐसे भी क्षेत्र हैं जहां सरकार को विपक्ष के सवालों का जवाब देना पड़ता है। लेकिन सोचो अगर 2014 में नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री नहीं बनते। तो 2024 में हमारा प्यारा भारत कैसा होता ?

Indian Economic Policies पर असर

प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने 2014 में देश की कमान संभाली। इस दौरान उन्होंने कई क्षेत्रों में बड़े-बड़े कदम उठाए। हालांकि कुछ कदमों के लिए उन्हें आलोचना का सामना भी करना पड़ा। मोदी सरकार ने कई ambitious economic policies लागू की। जिसमें Make in India, Digital India, Jan Dhan Yojana, नोटबंदी, स्वच्छ भारत अभियान। मोदी सरकार के इन कदमों की वजह से बड़ा असर देखने को मिला।

मोदी सरकार की मानें तो ये सभी फैसले देश की economy को तेजी देने और भारत की छवि को बेहतर बनाने के लिए उठाए गए थे। जिसका असर आज देश में दिखाई भी देता है। आंकड़ों पर नजर डालें तो दिखाई देता है कि 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था 10वें नंबर पर थी। लेकिन महज 10 साल में ही भारत की अर्थव्यवस्था 5वें नंबर पर आ गई है।

इन सब आंकड़ों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को जल्द विकसित करने और देश के तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का दावा कर रहे हैं। अगर ये दावा पूरा होता है तो भारत की ताकत कई गुणा और बढ़ जाएगी। इतना ही नहीं भारत के करोड़ों युवाओं के पास नौकरी होगी उनके सपनों का घर, गाड़ी होगी।

International Image पर असर

PM बनने के बाद मोदी ने India की international presence को काफी मजबूत किया है। उनका leadership और global platforms पर active participation ने India की पहचान को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया। भारत में हुए G20 सम्मेलन ने पूरी दुनिया में भारत की एक अलग तस्वीर दिखाई है। सबसे बड़ी बात ये है कि G20 में जो टारगेट रखे गए थे। भारत ने उन milestones को सबसे पहले पूरा कर लिया है।

Social Reforms का Impact

मोदी सरकार के तहत Swachh Bharat Abhiyan और Beti Bachao, Beti Padhao जैसे अभियान ने समाज में बड़ा बदलाव लाया। इस तरह के कई अभियानों को पूरे देश का समर्थन मिला। लेकिन अगर मोदी प्रधानमंत्री नहीं होते, तो इन social reforms का असर शायद limited या delay हो सकता था। क्योंकि 60-65 साल में किसी सरकार ने इस ओर ध्यान ही नहीं दिया।

Indian Politics का बदला माहौल

नरेंद्र मोदी की अगुवाई में BJP ने शानदार कामयाबी पाई है। मोदी की leadership Indian politics में BJP को dominant force बनाने में अहम रहे हैं। अगर मोदी PM नहीं होते, तो opposition parties अलग माहौल में दिखाई दे सकती थीं।

वरिष्ठ पत्रकार भी मानते हैं कि नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना देश के लिए एक defining moment साबित हुआ। उनकी leadership ने देश को एक transformation की राह पर लाने का काम किया है।  अगर मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनते, तो India की development और politics की दिशा शायद बिल्कुल अलग होती।

Related post

Muslim Bride Kidnap VK News

Muslim Bride का दुल्हे के सामने अपहरण, हिंदू प्रेमी पर आरोप

प्रत्यक्षदर्शियों और पीड़ित के अनुसार, दुल्हन को अगवा करने वाले एक युवक ने खुद को उसका प्रेमी बताया। उसने दावा किया कि नगमा उससे प्यार करती है और वो उसकी प्रेमिका है।

Read More »
PM Modi VK News

PM Modi की तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बड़ी बैठक, सेना को दिया आदेश

22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले को पिछले कई सालों में सबसे घातक हमला माना जा रहा है। आतंकियों ने निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई और कईं घायल हुए।

Read More »
Government Teacher (AI Generated) VK News

Government Teacher बन गई पाकिस्तान से आई महिला, उड़े होश

करीब तीन महीने पहले बेसिक शिक्षा विभाग ने इस मामले की गहराई से जांच करवाई थी, जिसके बाद तहसीलदार सदर द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में ये स्पष्ट हो गया कि शुमायला ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी प्राप्त की थी।

Read More »
Pakistan Export to India VK News

Pakistan को आप भी पहुंचा सकते हैं नुकसान? देखिए भयंकर तरीका

भारत से जाने वाले सामान के बहिष्कार से पाकिस्तान को कितना आर्थिक झटका लगेगा? जानिए भारतीय नागरिक किस तरह से कर सकते हैं असरदार विरोध।

Read More »
Zabarmari Massacre by Islamic Terrorism VK News

Islamic Terrorism में 62 हजार की मौत, दुनिया खामोश क्यों ?

फुलानी चरमपंथी, जो मुख्य रूप से मुस्लिम हैं, नाइजीरिया के मध्य प्रांत में 2018 से ही ईसाई बहुल इलाकों में हमले कर रहे हैं। उनका मकसद ईसाइयों को उनकी जमीनों से बेदखल करना और इस्लामी प्रभुत्व स्थापित करना है।

Read More »
Pakistan Flood VK News

Pakistan Flood से लोगों की हालत खराब, दुश्मनी पड़ रही भारी

पहलगाम हमले के बाद भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया। इसके तहत अब भारत पाकिस्तान को नदियों के प्रवाह, बाढ़ की चेतावनी या ग्लेशियर पिघलने की जानकारी देने के लिए बाध्य नहीं है।

Read More »

Share this post :

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *