यूपी के अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन कई राज्यों में शराब और मांस की ब्रिकी पर प्रतिबंध लगाने की मांग की जा रही है. इसी क्रम में भाजपा नेता राम कदम ने भी महाराष्ट्र सरकार से एक दिन की रोक लगाने की अपील की है. जिस पर NCP शरद पवार गुट के नेता डॉ. जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि भगवान राम मांसाहारी थे जिसे लेकर भाजपा ने पटलवार करते हुए कहा कि अगर आज बालासाहेब ठाकरे होते तो उन पर टूट पड़ते. nNCP नेता के श्रीराम पर दिए इस विवादित बयान को लेकर भाजपा नेता राम कदम ने कहा कि अगर आज स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे होते तो आज का सामना अखबार भगवान राम को मांसाहारी कहने वालों को करारा जवाब देते. आज श्रीराम को कोई भी कुछ कहे या हिंदु धर्म का कोई मजाक बनाए, लेकिन उद्धव ठाकरे को कोई फर्क नहीं पड़ता है. लेकिन जब चुनाव का समय आएगा तब वे झूठी ताकत जुटाकर हिंदु धर्म के भक्त बन जाएगे.nnयदी आज स्वर्गीय बाळासाहेब होते… तो आज का सामना अखबार.. भगवान राम कॊ मांसाहारी केहने वालो कॊ कडे बोल सुनाता.. तिखा प्रहार करता.. उनपर टूट पडता..पर.. आज क्या वास्तव क्या हैं.. उबाटा कॊ भगवान राम कॊ कोई भी कुछ कहे… हिन्दुओ का कोई मजाक बनायेउन्हे कोई फर्क नही पडता..…n— Ram Kadam (@ramkadam) January 4, 2024nnnnउद्धव ठाकरे को बनाया निशानाnराम कदम ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि असलीयत तो यह है कि उन्हें न तो हिंदुओं से कोई मतलब है और न ही मराठियों से… उन्हें सिर्फ वोट की लालसा है. मातोश्री बंगला 2 बन गया है और अब बस तीसरे की बारी है. परिवार को कैसे राजनीति में सेट करना है, ये सिर्फ यही तक उनकी राजनीति सीमित है. nNCP नेता का विवादित बयानnNCP के शरद पवार गुट के विधायक डॉ. जितेंद्र आव्हाड ने बुधवार को महाराष्ट्र के शिरडी में एक कार्यक्रम में भगवान राम पर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा कि श्रीराम शाकाहारी नहीं थे, वे मांसाहारी थे. आखिर कैसे कोई व्यक्ति 14 सालों तक जंगल में रहकर बिना शिकार किए रह सकता है? अब जब हम भी उनके आदर्शों पर चल रहे हैं तो अब लोगों को जबरदस्ती शाकाहारी बनाया जा रहा है. n