New Zealand vs South Africa ODI Match Report: पाकिस्तान में चल रही Tri-Series के दूसरे मुकाबले में New Zealand ने South Africa को 6 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। Lahore के Gaddafi Stadium में खेले गए इस हाई-स्कोरिंग मैच में South Africa ने पहले बैटिंग करते हुए 304 रन बनाए थे। जिसे Kane Williamson के नाबाद शतक और Devon Conway की शानदार फिफ्टी की बदौलत New Zealand ने आसानी से हासिल कर लिया।
South Africa की दमदार शुरुआत
New Zealand ने टॉस जीतकर पहले Bowling करने का फैसला किया, जो शुरुआत में सही साबित हुआ। South Africa के Captain Temba Bavuma सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन Debutant Matthew Breetzke ने जबरदस्त पारी खेलते हुए 150 रन बनाए। वो One Day Debut में 150 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। Wiaan Mulder ने भी 64 रन की अहम पारी खेली और टीम को 304/6 के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।
Kane Williamson and Devon Conway take New Zealand over the line against South Africa
— ICC (@ICC) February 10, 2025#SAvNZ
: https://t.co/6q3VpZ0IL3 pic.twitter.com/SOw8EjQeOI
Williamson का दमदार शतक
305 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी New Zealand की शुरुआत अच्छी नहीं रही और Will Young सिर्फ 19 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद Kane Williamson और Devon Conway ने 187 रनों की शानदार Partnership की। Conway ने 97 रन बनाए लेकिन Junior Dala की गेंद पर आउट हो गए। Daryl Mitchell (10) और Tom Latham भी जल्दी आउट हो गए। लेकिन Williamson ने एक छोर संभाले रखा और Glen Phillips के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाया। Williamson ने 133 नाबाद रन बनाए और मैच के Hero साबित हुए।