नई दिल्ली: Union Budget 2025 में FM Nirmala Sitharaman ने इनकम टैक्स को लेकर बड़ी राहत दी है। अब ₹12 लाख तक की annual income पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। ये फैसला middle class और salaried employees के लिए game-changer साबित हो सकता है।
Income Tax Slabs में बड़ा बदलाव
📌 ₹12 लाख तक की इनकम – No Tax
📌 Economic Growth और Public Welfare को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया
📌 Tax System को और Simplify करने की दिशा में बड़ा कदम
#WATCH | #UnionBudget2025 | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, " मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अब 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं देना होगा।" pic.twitter.com/qy9osoNezk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2025
FM Nirmala Sitharaman ने कहा, “मुझे ये घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अब ₹12 लाख तक की आय पर कोई income tax नहीं देना होगा।”
इसके अलावा, TDS और TCS नियमों में भी राहत दी गई है। वित्त मंत्री ने कहा, “July 2024 के बजट में TDS भुगतान में देरी को decriminalize किया गया था। अब, मैं TCS provisions में भी यही बदलाव करने का प्रस्ताव रखती हूं।”
इस कदम से common taxpayers को financial relief मिलेगा और ease of doing business को बढ़ावा मिलेगा।



