Liquor Offer : उत्तर प्रदेश के नोएडा में दिल्ली की तर्ज पर कई liquor shops पर ‘Buy One Get One Free’ का ऑफर निकाला गया। इससे शराब प्रेमियों में जबरदस्त excitement देखने को मिल रही है। शराब की दुकानों के बाहर लोगों की लंबी-लंबी queues लगी हुई हैं।
लोग सुबह से ही लाइन में खड़े होकर शराब की bottles और crates खरीद रहे हैं। मंगलवार सुबह से ही नोएडा की liquor shops पर जबरदस्त crowd उमड़ पड़ा। कुछ ही घंटों में कई दुकानों का stock खत्म हो गया।
भारी छूट और लंबी कतारें
Buy One Get One Free का ऑफर मिलने के कारण लोग बड़ी मात्रा में liquor खरीद रहे हैं। शराब विक्रेताओं को 31 मार्च तक पुराना stock खत्म करना है, इसलिए liquor prices में 40 से 50 percent तक की छूट दी जा रही है। इस ऑफर के चलते कई दुकानों के बाहर customers की भारी भीड़ जुटी हुई है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर नोएडा की कुछ liquor shops का वीडियो भी तेजी से viral हो रहा है। खासकर सेक्टर-18 स्थित एक शराब की दुकान का वीडियो काफी चर्चा में है, जहां छूट की खबर मिलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कुछ लोग patiently लाइन में खड़े हैं, तो कुछ customers अपनी turn जल्दी लेने के लिए बहस करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक शख्स बेहद खुश नजर आ रहा है, जिसे Buy One Get One Free ऑफर के तहत दो crates मिल गई हैं।
एक बोतल पर एक बोतल दारू फ्री –
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 25, 2025
उत्तर प्रदेश के शराब ठेके वालों को 31 मार्च की रात 12 बजे तक सारा स्टॉक खत्म करना है। वरना बची हुई दारू सरकारी खाते में जमा हो जाएगी और उसकी बिक्री नहीं हो पाएगी। इसलिए ठेके वाले ग्राहकों को खूब ऑफर दे रहे हैं। Video नोएडा की है। pic.twitter.com/hCLD9sxleu
e-Lottery सिस्टम का असर
इस भारी discount और crowd का कारण ये भी है कि हाल ही में e-lottery system के जरिए liquor shops का allocation हुआ है। इस नए सिस्टम के कारण कई पुराने दुकानदारों को दुकानें नहीं मिलीं। इसलिए, जिन दुकानों को बंद होना है, उन्हें 31 मार्च तक अपना बचा हुआ stock खत्म करना अनिवार्य है। यही वजह है कि liquor shops पर 40-50% तक की छूट दी जा रही है।
अन्य इलाकों में भी ऑफर
नोएडा के सेक्टर-18 के अलावा सेक्टर-51 के होशियारपुर गांव और सोरखा गांव के model shops पर भी इसी तरह का offer दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में liquor vendors को 31 मार्च की रात 12 बजे तक अपना पूरा stock खत्म करना है, वरना बची हुई liquor को government account में जमा करना पड़ेगा और उसकी बिक्री नहीं हो सकेगी।
ग्राहकों को लुभाने के लिए भारी डिस्काउंट
इस स्थिति का फायदा उठाने के लिए ठेकेदार customers को ज्यादा से ज्यादा discounts और offers दे रहे हैं। लोग इस ऑफर का भरपूर फायदा उठा रहे हैं और बड़ी मात्रा में liquor खरीद रहे हैं। अगर इसी तरह sales होती रही, तो आने वाले दिनों में कई दुकानों का stock पूरी तरह खत्म हो सकता है।