बड़ी ख़बरें

राहुल गांधी से कांग्रेस ही कांपती है- शहजाद पूनावाला

Delhi Election 2025: BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के हालिया बयान पर तीखा पलटवार किया है। प्रियंका गांधी ने कहा था कि “लोग राहुल गांधी को देखकर कांपते हैं।” इस पर शहजाद पूनावाला ने व्यंग्य करते हुए कहा,
“इस बात से मैं सहमत हूं। लेकिन कांग्रेस के लोग ही राहुल गांधी से कांपते हैं। इतना कांपते हैं कि उन्होंने राहुल गांधी से विनती की है कि आप दिल्ली में भाषण मत दीजिए, वरना AAP जीतने लगेगी।”

कांग्रेस पर शहजाद का कटाक्ष

शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में खुद उनके नेता राहुल गांधी के भाषणों से डरते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा,“राहुल गांधी की leadership से उनकी पार्टी के लोग इतने परेशान हैं कि उन्हें खुद अनुरोध करना पड़ता है कि वो दिल्ली चुनाव से दूर रहें। इससे AAP को फायदा हो सकता है।”

प्रियंका गांधी के बयान पर विवाद

प्रियंका गांधी के बयान ने सियासी माहौल को गरमा दिया है। BJP इसे कांग्रेस की हताशा करार दे रही है, जबकि कांग्रेस इसे राहुल गांधी की लोकप्रियता का सबूत बता रही है। BJP लगातार राहुल गांधी की leadership और कांग्रेस की policies को निशाना बना रही है। शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस के पास अब न तो कोई ठोस रणनीति है और न ही कोई मजबूत नेतृत्व।

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *