पाकिस्तान से आतंकियों ने CM Yogi को दी धमकी

CM Yogi VK News

पाकिस्तान में छिपा खालिस्तानी आतंकी रणजीत सिंह नीटा ने एक ऑडियो जारी कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath, UP Police, Punjab Police और भारतीय एजेंसियों से बदला लेने की धमकी दी है। ये धमकी तब सामने आई जब मंगलवार (24 दिसंबर) को पीलीभीत के पूरनपुर में खालिस्तानी आतंकियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन आतंकियों को मार गिराया गया।

कैसे हुई मुठभेड़?

पंजाब पुलिस को रविवार को सूचना मिली थी कि खालिस्तानी (Khalistani) आतंकी पूरनपुर इलाके में छिपे हुए हैं। इसके बाद पंजाब पुलिस ने पीलीभीत पहुंचकर स्थानीय पुलिस से संपर्क किया। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। मंगलवार सुबह मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया।

CM योगी का सुरक्षा पर फोकस

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ (Maha Kumbh) की सुरक्षा समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को चाक-चौबंद व्यवस्था का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि “सुरक्षा ऐसी होनी चाहिए कि कोई भी गड़बड़ी की संभावना ना रहे।” साथ ही, मेला क्षेत्र में एंटी-ड्रोन तकनीक की तैनाती और अचूक सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कौन है आतंकी रणजीत सिंह नीटा?

Ranjit Singh Neeta जम्मू के आरएसपुरा के सिंबल कैप क्षेत्र का निवासी है। नीटा, ISI के इशारे पर भारत में युवाओं को भड़काने और स्लीपर सेल स्थापित करने का काम करता है। उसके खिलाफ जम्मू और पठानकोट में हुए बम विस्फोटों समेत कई संगीन मामलों में एफआईआर दर्ज हैं।

पाकिस्तान में छिपा कायर आतंकी

1990 के दशक में भारत से भागकर नीटा पाकिस्तान (Pakistan) पहुंच गया। वहां से वो लगातार अपने समर्थकों के संपर्क में रहा और पंजाब में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने में लगा हुआ है।

सीएम योगी को धमकी देने के बाद नीटा का नाम फिर चर्चा में आ गया है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियां इस मामले पर पूरी तरह सतर्क हैं।

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *