Delhi Result 2025: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में बुधवार को इतिहास रचा गया। पहली बार, पाकिस्तान से आए 186 हिंदू शरणार्थियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दिल्ली के मजनू का टीला स्थित एक मतदान केंद्र पर 50 वर्षीय रेशमा ने अपने जीवन का पहला वोट डाला।
रेशमा ने कहा, “ये सिर्फ एक उम्मीदवार को चुनने का सवाल नहीं था, बल्कि हमारे पूरे परिवार के भविष्य का फैसला भी था।”
नागरिकता मिलने के बाद पहली बार वोटिंग
पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों को Citizenship Amendment Act (CAA) के तहत भारतीय नागरिकता मिली थी। पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थी समुदाय के अध्यक्ष धर्मवीर सोलंकी ने कहा, “अब हमें बार-बार अपना ठिकाना बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हमें स्थायी घर और आजीविका का स्थिर साधन मिलेगा।”
“अब हम हिंदुस्तान का हिस्सा हैं”
सोलंकी ने बताया कि उनके समुदाय के लोग वोटिंग को लेकर काफी उत्साहित थे। मजनू का टीला के पोलिंग स्टेशन पर सुबह से लंबी कतारें लगी थीं।
चंद्रमा, जो 17 साल से भारत में रह रही हैं, भावुक होकर कहती हैं,”आज पहली बार महसूस हो रहा है कि मैं सच में हिंदुस्तान का हिस्सा हूं।”
Religious Persecution से बचकर भारत में नई ज़िंदगी
पाकिस्तान में Religious Persecution झेलने के बाद सैकड़ों हिंदू परिवार दशकों से भारत में शरण ले रहे हैं। 27 वर्षीय यशोदा भारत की नागरिकता पाने वाली पहली शरणार्थी थीं, जिन्हें PM नरेंद्र मोदी से मिलने का मौका भी मिला था।
यशोदा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “हमने सालों तक दिहाड़ी मजदूरी कर जीवन यापन किया। अब भारतीय नागरिकता मिलने के बाद हमें उम्मीद है कि हमें घर, नौकरी और सम्मानजनक जीवन मिलेगा।”
CAA के तहत मिली भारतीय नागरिकता
केंद्र सरकार ने 11 मार्च 2024 को CAA, 2019 के Implementation की घोषणा की थी। इसके तहत, 31 दिसंबर 2014 से पहले पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई प्रवासियों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान किया गया।
23 वर्षीय मैना, जो फरीदाबाद से दिल्ली मतदान करने आई थीं, ने बताया,“जब मैं पोलिंग बूथ पर गई, तो मुझे नहीं पता था कि वोट कैसे डालना है। लेकिन जैसे ही मैंने बटन दबाया, मुझे एहसास हुआ कि अब मेरी आवाज़ सुनी जाएगी।”
इन नए भारतीय नागरिकों के लिए ये सिर्फ एक वोट नहीं था। ये इस बात की Official Announcement थी कि वे अब भारत का हिस्सा हैं।



