महाशिवरात्रि खत्म होते ही शुरु हुआ पंचक, शुभ कार्य करने से पहले सावधान

Panchang 2025 VK News

Panchang 2025: Mahashivratri का पावन दिन खत्म हो रहा है। Shastras में इसे बेहद Punyadayak और सभी Mangal Kamnaon को पूरा करने वाला दिन माना गया है। अगर आप किसी Shubh aur Manglik Kaarya की शुरुआत करने का प्लान कर रहे हैं, तो आज का दिन परफेक्ट है क्योंकि इसके बाद Panchak शुरू होने वाले हैं।

कब से शुरू हो रहा है पंचक?

महाशिवरात्रि के अगले दिन, यानी 27 फरवरी 2025 को सुबह 4:37 AM से Panchak शुरू हो जाएंगे, जो कि 3 मार्च 2025 को सुबह 6:39 AM पर खत्म होंगे।

Jyotish Shastra के अनुसार, हर पंचक अशुभ नहीं होता। इस बार पंचक Thursday से शुरू हो रहा है, जो कि Dosh Rahit माना जाता है। हालांकि, कुछ Precautions ज़रूरी होते हैं और कुछ कामों को अवॉइड करना चाहिए।

पंचक में किन कामों से बचें?

पंचक के दौरान नए काम शुरू करना अच्छा नहीं माना जाता, क्योंकि इसमें Obstacles आ सकते हैं। पंचक को Ashubh Kaal माना जाता है और इस दौरान Manglik Kaarya जैसे Vivah, Grih Pravesh, Vaahan Kharid करना वर्जित होता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दौरान किए गए कार्य Disputes, Misunderstandings और Failures का कारण बन सकते हैं।

मृत्यु और पंचक दोष

अगर Panchak Kaal में किसी व्यक्ति की Death हो जाती है, तो ये पूरे परिवार और समाज के लिए संकटकारी हो सकता है। इस दोष से बचने के लिए शव के साथ 5 आटे के पुतले जलाए जाते हैं, ताकि Panchak Dosh खत्म हो जाए।

अगर आप किसी Important Work की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Mahashivratri सबसे शुभ दिन है। पंचक के दौरान सतर्क रहें और अनावश्यक Risks न लें। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सही समय पर किए गए कार्यों का Positive Impact अधिक होता है।

Related post

Punjab Farmers Scheme VK News

Punjab Farmers Scheme : फसल अवशेष प्रबंधन के लिए 500 करोड़

पंजाब सरकार ने ₹500 करोड़ के बजट के साथ एक व्यापक योजना शुरू की है, जिसका उद्देश्य किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन (Crop Residue Management – CRM) मशीनरी पर सब्सिडी प्रदान करना है।

PM Modi Speech VK News

PM Modi Speech का ये होगा विषय, Operation Sindoor पर बात?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और एक्सपर्ट्स का मानना है कि PM Modi Speech में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता, पाकिस्तान को दी गई चेतावनी और भारत की सैन्य ताकत पर भी बात कर सकते हैं।

Operation Sindoor VK News

Operation Sindoor पर सेना का बड़ा ऐलान, टेंशन में पाकिस्तान

इस तनावपूर्ण स्थिति में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर पोस्ट कर दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू होने की जानकारी दी।

Vikram Misri VK News

विदेश सचिव Vikram Misri कौन हैं? ऑपरेशन सिंदूर में क्या भूमिका

Operation Sindoor भारत सरकार द्वारा हाल में चलाया गया एक कूटनीतिक और सामरिक मिशन था, जिसका मकसद भारतीय नागरिकों को विदेश में संकट की स्थिति से सुरक्षित निकालना और भारत के सामरिक हितों की रक्षा करना था।

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *