बॉलीवुड के मशहूर एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. परिवार की सारी खुशियां एकदं मातम में बदल गई. एक हादसे ने उनकी और उनके परिवार की जिंदगी कुछ ही मिनटों में पूरी तरह से बदल दी. nजहां एक तरफ एक्टर पंकज त्रिपाठी की बहन सविता तिवारी हॉस्पिटल में एडमिट हैं, तो वहीं दूसरी तरफ पंकज त्रिपाठी के बहनोई यानी बहन के पति राजेश तिवारी की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है. nnnnnnnnnnnnnView this post on InstagramnnA post shared by BollywoodLife (@ibollywoodlife)nnnnnnहादसे का CCTV फुटेज वायरलnबता दें, ये एक्सीडेंट झारखंड के धनबाद के जीटी रोड की निरसा में हुआ है. हादसे की वजह जानने के लिए पुलिस भी जांच में जुट गई है, इसी बीच अब इस एक्सीडेंट का CCTV वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्विफ्ट तेजी से आती है और सड़क खाली होने के बावजूद ये गाड़ी सड़क पर बने डिवाइडर पर चढ़ जाती है. तेजी से डिवाइडर पर चढ़ती ये कार बाद में आगे से भी ठुक जाती है, जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा होनी शुरू होती है. nवीडियो की शुरुआत में तो उस गाड़ी से पहले एक बाइक को भी आते हुए देखा गया है. बाइक पर सवार ये शख्स अगर कुछ सेकंड पहले नहीं निकला होता तो वो भी एक्सीडेंट में घायल हो सकता था या फिर उसकी भी जान को खतरा हो सकता था क्योंकि जिस स्पीड से कार आ रही थी हो सकता था कि वो शख्स न बच पाता.



