Parliament Budget Session 2024 कल से होगा शुरू, जानें इस बार कैसे पेश होगा साल का बजट?

आज से बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है, जबकि नई सरकार के सत्ता में आने तक साल 2024-2025 के अंतरिम बजट की भी तैयारी केंद्र सरकार ने कर ली है. अंतरिम बजट एक वित्तीय योजना है जिसे नई सरकार बनने तक लागू किया जाता है, जिसकी शुरुआत 24 जनवरी, 2024 को ‘हलवा’ समारोह के साथ हो चुकी है. अंतरिम बजट लोगों के बीच फरवरी की शुरुआत के साथ ही पेश कर दिया जाता है. nक्या है अंतरिम बजट? nसरकार के लिए अंतरिम बजट एक अस्थायी वित्तीय योजना होती है, इसे नई सरकार बनने तक लागू किया जाता है. लेकिन कभी-कभी समय की कमी होने पर या चुनाव पास आने पर अंतरिम बजट को पूर्ण बजट का स्थान दे दिया जाता है. ये बजट फाइनेंशियल ईयर के पहले कुछ महीनों के एक्सपेंस को कवर करता है, इसके साथ जरूरी सेवाओं को चालू रखने के लिए भी मदद करता है. nकब शुरू होगा बजट? n1 फरवरी 2024 को सुबह 11 बजे भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) द्वारा फाइनेंशियल ईयर 2024-2025 के लिए अंतरिम बजट को पेश किया जाएगा. जबकि, 1 अप्रैल 2024 को नए वित्तीय वर्ष 2024-2025 (New Financial Year 2024-25) की शुरुआत होगी. लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार पूरा बजट मई-जून 2024 तक पेश किया जा सकता है. nअंतरिम बजट और केंद्रीय बजट में क्या है अंतर?nबाहर जाने वाली सरकार आमतौर पर जरूरी खर्च और नीति निरंतरता पर ध्यान केंद्रित करते हुए अंतरिम बजट को पेश करती है. इस बजट में किसी तरह की कोई नई योजना या किसी पॉलिसी में बदलाव नहीं किया जाता है. इसे आमतौर पर कार्यवाहक बजट कहा जाता है. nदूसरी ओर, यूनियन बजट (Union Budget) जो नियमित बजट सालाना प्रस्तुत की जाने वाली एक व्यापक वित्तीय योजना (Comprehensive Financial Plan) है, जिसे अपकमिंग फाइनेंशिय ईयर के लिए सरकार के रेव्यन्यू, खर्च और अन्य योजनाओं का रूपरेखा तैयार किया जाता है. n

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *