PM मोदी ने एंबुलेंस देख रुकवाया काफिला, Video हुई Viral

पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को दो दिवसीय दौरे के लिए काशी पहुंचे. वायुसेना के विशेष विमान से पीएम मोदी शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचे थे. इसके बाद प्रधानमंत्री ने सड़क मार्ग से सीधे मिंट हाउस स्थित छोटा कटिंग मेमोरियल के लिए प्रस्थान किया. इस दौरान उन्होंने रोड शो निकाला. जहां बड़ी संख्या में लोग पीएम का स्वागत करने पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान पीएम के काफिले ने एक एंबुलेंस के लिए रास्ता भी छोड़ा. nदरअसल, वाराणसी एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री मोदी का काफिला गुजरते समय एक एंबुलेंस उनकी फ्लीट में जा पहुंची. जैसे ही इसकी सूचना प्रधानमंत्री को मिली उन्होंने अपने सुरक्षा कर्मियों को दिशा निर्देश देते हुए एंबुलेंस को पास देने के लिए कहा. अब तक मिली जानकारी के अनुसार यह मामला वाराणसी के शिवपुर क्षेत्र का बताया जा रहा है. सुरक्षा कर्मियों ने भी तत्परता दिखाते हुए एंबुलेंस को फ्लीट के ठीक बगल से ही रास्ता दिया, जिससे एंबुलेंस की गाड़ी आसानी से आगे निकल सकी. nn#WATCH वाराणसी, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान पीएम के काफिले ने एंबुलेंस के लिए रास्ता छोड़ा।(सोर्स: डीडी न्यूज़) pic.twitter.com/CBTKInIxLTn— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 17, 2023nnnnपीएम का जोरदार स्वागतnलाल बहादुर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से मिंट हाउस कटिंग मेमोरियल के बीच अतुलानंद चौराहे, मिंट हाउस सहित जगह-जगह बनाए गये स्वागत प्वाइंट पर बीजेपी कार्यकर्ता और काशी की जनता ने ढोल नगाड़े के साथ पुष्प वर्षा कर पीएम का जोरदार स्वागत किया. नदेसर स्थित छोटा कटिंग मेमोरियल में नगरीय क्षेत्र की विकसित भारत संकल्प यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे. nपीएम मोदी का वाराणसी का कार्यक्रमnप्रधानमंत्री मोदी नमो घाट पर आयोजित काशी तमिल संगमम कार्यक्रम में शामिल होंगे व लोगों से संवाद करेंगे. पीएम मोदी रात्रि विश्राम बरेका गेस्ट हाउस में करेंगे. 18 दिसम्बर को पूर्वाह्न प्रधानमंत्री मोदी उमरहां स्थित स्वर्वेद मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. यहां मंदिर के अनुयायियों के साथ समागम करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी सेवापुरी विधानसभा के बरकी में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. 

Exit mobile version