बड़ी ख़बरें

PM मोदी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का किया उद्घाटन, कहा- 'यहां करें डेस्टिनेशन वेडिंग..'

दो दिवसीय उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 की आज यानी शुक्रवार से देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान में शुरुआत हो चुकी है. समिट के मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इस दौरान पीएम मोदी ने पारंपरिक गीत का आनंद लिया.nn#WATCH उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पारंपरिक गीत का आनंद लिया। pic.twitter.com/mSIQvC7jQkn— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2023nnnnसफल टनल अभियान के लिए धन्यवाद- पीएमnएक बार में बाबा केदारनाथ के दर्शन करने गया था तो मेरे मुंह से निकला था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा. इसे अपने सामने घटित होते देखकर मुझे खुशी हो रही है. उत्तराखंड के इस विकास में योगदान देकर मुझे खुशी हो रही है. सफल टनल अभियान के लिए राज्य सरकार और बाकी सभी का धन्यवाद.nदेवभूमि में निवेश के नये द्वार खोलने की क्षमता- पीएमnपीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड वह राज्य है जहां हम दिव्यता और विकास को एक साथ अनुभव कर सकते हैं. देवभूमि यहां होने वाले निवेश के नये द्वार खोलने की क्षमता रखती है. आज देश में नीति-संचालित शासन और राजनीतिक स्थिरता है.nजनता अब स्थिर सरकार चुनती है- पीएमnपीएम मोदी ने हाल में जारी हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों पर कहा कि लोगों ने मजबूत सरकार चुनी है. लोगों को स्थिरता पसंद हैं. जनता अब स्थिर सरकार चुनती है.nविदेश में शादी क्यों- पीएम मोदीnपीएम मोदी ने कहा कि मैं देश के धन्ना सेठ, अमीरों से कहना चाहता हूं कि जब भगवान जोड़ियां बनाते हैं तो आप लोग भगवान के चरणों के बजाय बाहर विदेश में जाकर क्यों शादी करती हो. युवाओं को वेड इन इंडिया मूवमेंट चलाना चाहिए. यहां शादी समारोह करेंगे तो यहां विकास होगा. डेस्टिनेशन वेडिंग उत्तराखंड में करिए.nपीएम ने गांवों को लेकर कही ये बातnपीएम मोदी ने कहा कि हम सीमावर्ती गांवों को लास्ट विलेज नहीं, बल्कि देश के फर्स्ट विलेज के रूप में विकसित करने में जुटे हैं. आज भारत और भारतीयों को दुनिया जिस उम्मीद और सम्मान से देख रही है, उसे हर भारतीय एक दायित्व के रूप में ले रहा है. हर देशवासी को लगता है कि विकसित भारत का निर्माण उसकी जिम्मेदारी है.

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *