PM मोदी ने भेजे गिफ्ट, तो मीरा मांझी ने पति के लिए मांग ली नौकरी

पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या पहुंचे थे जहां उन्होंने एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया जिसके बाद उन्होंने एक सभा को भी संबोधित किया. nपीएम मोदी अयोध्या में रोड शो पूरा होने के बाद मीरा मांझी के घर उन्हें अयोध्या आने का निमंत्रण पत्र देने पहुंचे. वहीं अब पीएम मोदी ने मीरा मांझी को खत लिखा और साथ ही कुछ तोहफे भी भिजवाएं जिसमें घर के लिए कुछ सामान, बच्चों के लिए ड्राइंग बुक, बड़ों के लिए कपड़ें और ड्राई फ्रुटस भी शामिल हैं. nतोहफो के साथ लिखा पत्र nतोहफो के साथ PM ने मीरा को एक पत्र भी लिखा हैं जिसमें उन्होंने नये साल की शुभकामनाएं देकर बताया कि प्रभु श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में आपके साथ चाय पीकर बेहद खुशी मिली. मैंने कई सारे टीवी चैनलों पर आपका साक्षात्कार देखा और आपके जवाब सुनकर मुझे बहुत अच्छा लगा. nn#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Ujjwala Yojana beneficiary Meera Majhi says, “I’m very happy. PM Modi sent his warm wishes on New Year and wrote that he felt good after meeting our family. He sent some toys and bags for our children. Our children are very happy. We want to thank… pic.twitter.com/zyvi5ofN3Hn— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 4, 2024nnnnपति के लिए मांगी नौकरीnवहीं मीरा मांझी ने मीडिया के जरिए पीएम मोदी से अपने पति के लिए नौकरी की मांग करते हुए कहा कि वह चाहती है कि बच्चों का अच्छा भविष्य बने जिसके लिए पति को नौकरी मिलनी जरूरी है. उन्होंने PM को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने हमारे बच्चों के लिए इतना कुछ किया इसके लिए उनको बहुत बहुत धन्यवाद. n22 जनवरी को उद्घाटन करेंगे पीएम मोदीnपीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या के दौरे पर थे जहां उन्होंने महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और 6 वंदे भारत स्टेशनों का उद्घाटन कर हरी झंडी दिखाई. वहीं पीएम मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन करने वाल है जिसकी जोर शोर से तैयारियां भी की जा रही है. n

Tags

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *