प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को छतरपुर के famous बागेश्वर धाम पहुंचे, जहां उन्होंने ‘बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टिट्यूट’ की foundation stone रखी। इस मौके पर उन्होंने मंदिर में बालाजी की पूजा अर्चना भी की। इस historical अवसर पर बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री ने पीएम मोदी का warm welcome किया और उनकी सराहना की।
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “हम बहुत excited हैं कि पीएम मोदी वीरों, हीरों, संतों और महंतों की इस धरती पर आए हैं। दुनिया के most popular leader हमारे बीच हैं। हम आपका दिल से welcome करते हैं। ये हमारे लिए एक historic moment है, जिसे words में describe करना मुश्किल है।” उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका के former President डोनाल्ड ट्रंप भी पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्हें ‘भारत का great PM’ कहते हैं।
A very special visit to Bageshwar Dham. I commend their noble effort of working to improve healthcare and serve society. pic.twitter.com/bEf4Kv3vVq
— Narendra Modi (@narendramodi) February 23, 2025
इससे पहले धीरेंद्र शास्त्री ने बागेश्वर धाम में पीएम मोदी का traditional स्वागत किया। उन्हें बालाजी महाराज की idol और एक special souvenir भेंट किया गया। इस मौके पर मध्य प्रदेश के Chief Minister मोहन यादव भी present थे।
धीरेंद्र शास्त्री ने पीएम मोदी के works की सराहना करते हुए कहा, “हमारे पास एक visionary पीएम हैं जो गाय, गंगा और गरीब के welfare की बात करते हैं। उनका service spirit अद्भुत है। उन्होंने राम मंदिर के construction के लिए संघर्ष किया और इस historic victory को हासिल किया। जब हमने उन्हें छोटे से invitation के लिए invite किया, तो उन्होंने बिना किसी delay के इसे accept कर लिया। हमारे पीएम देश के soldiers और farmers के लिए हमेशा stand करते हैं।”
ये अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि बागेश्वर धाम में कैंसर मरीजों के लिए एक बड़ा अस्पताल खुलने जा रहा है। लेकिन कैंसर से सुरक्षा को लेकर आपको मेरी ये बात जरूर याद रखनी है… pic.twitter.com/posYPijHem
— Narendra Modi (@narendramodi) February 23, 2025
उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी का mission और vision भारत को एक developed nation बनाना है। अब तक hospitals में temples बनाए जाते थे, लेकिन अब temples में hospitals बन रहे हैं। यह भारत के fast-growing development का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज भारत विश्वामित्र की तरह ‘world friend’ की भूमिका निभा रहा है।
इस grand event के दौरान पीएम मोदी ने सभा को address करते हुए कहा, “मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की foundation stone रखकर मैं अत्यंत happy हूं। यह institution health और science के क्षेत्र में भारत को नई heights तक ले जाएगा।” उन्होंने इस initiative को देश की healthcare facilities को और strong करने वाला कदम बताया।
इस अवसर पर हजारों की संख्या में devotees और श्रद्धालु present थे। पूरे बागेश्वर धाम परिसर में grand preparations की गई थीं, और चारों तरफ excitement का माहौल था। पीएम मोदी की इस visit ने religious और social aspects को एक नई direction दी, जिससे देश के development को और speed मिलेगी।