बागेश्वर धाम सरकार में PM Modi ने क्या किया ?

PM Modi VK News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को छतरपुर के famous बागेश्वर धाम पहुंचे, जहां उन्होंने ‘बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टिट्यूट’ की foundation stone रखी। इस मौके पर उन्होंने मंदिर में बालाजी की पूजा अर्चना भी की। इस historical अवसर पर बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री ने पीएम मोदी का warm welcome किया और उनकी सराहना की।

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “हम बहुत excited हैं कि पीएम मोदी वीरों, हीरों, संतों और महंतों की इस धरती पर आए हैं। दुनिया के most popular leader हमारे बीच हैं। हम आपका दिल से welcome करते हैं। ये हमारे लिए एक historic moment है, जिसे words में describe करना मुश्किल है।” उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका के former President डोनाल्ड ट्रंप भी पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्हें ‘भारत का great PM’ कहते हैं।

इससे पहले धीरेंद्र शास्त्री ने बागेश्वर धाम में पीएम मोदी का traditional स्वागत किया। उन्हें बालाजी महाराज की idol और एक special souvenir भेंट किया गया। इस मौके पर मध्य प्रदेश के Chief Minister मोहन यादव भी present थे।

धीरेंद्र शास्त्री ने पीएम मोदी के works की सराहना करते हुए कहा, “हमारे पास एक visionary पीएम हैं जो गाय, गंगा और गरीब के welfare की बात करते हैं। उनका service spirit अद्भुत है। उन्होंने राम मंदिर के construction के लिए संघर्ष किया और इस historic victory को हासिल किया। जब हमने उन्हें छोटे से invitation के लिए invite किया, तो उन्होंने बिना किसी delay के इसे accept कर लिया। हमारे पीएम देश के soldiers और farmers के लिए हमेशा stand करते हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी का mission और vision भारत को एक developed nation बनाना है। अब तक hospitals में temples बनाए जाते थे, लेकिन अब temples में hospitals बन रहे हैं। यह भारत के fast-growing development का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आज भारत विश्वामित्र की तरह ‘world friend’ की भूमिका निभा रहा है।

इस grand event के दौरान पीएम मोदी ने सभा को address करते हुए कहा, “मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की foundation stone रखकर मैं अत्यंत happy हूं। यह institution health और science के क्षेत्र में भारत को नई heights तक ले जाएगा।” उन्होंने इस initiative को देश की healthcare facilities को और strong करने वाला कदम बताया।

इस अवसर पर हजारों की संख्या में devotees और श्रद्धालु present थे। पूरे बागेश्वर धाम परिसर में grand preparations की गई थीं, और चारों तरफ excitement का माहौल था। पीएम मोदी की इस visit ने religious और social aspects को एक नई direction दी, जिससे देश के development को और speed मिलेगी।

Related post

India vs Pakistan VK News

India vs Pakistan- Air Strike के बाद भारत में हाई अलर्ट जारी

Air India और Indigo समेत सभी प्रमुख एयरलाइंस ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट आने से पहले अपनी फ्लाइट स्टेटस जरूर चेक कर लें। एयरलाइंस ने ये भी कहा है कि फ्लाइट कैंसिलेशन या री-शेड्यूलिंग पर किसी प्रकार का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा।

Operation Sindoor VK News

Operation Sindoor में 600 आतंकी ढेर, पहलगाम हमले का बदला

ऑपरेशन सिंदूर को बेहद सटीक और योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया। Indian Forces ने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि हमला सिर्फ और सिर्फ आतंकवादियों के ठिकानों पर हो

United Nations VK News

United Nations ने भारत-पाक को दी चेतावनी, युद्ध नहीं…

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने स्पष्ट कहा कि: “अगर भारत और पाकिस्तान चाहें, तो हम हर प्रकार की कूटनीतिक पहल का समर्थन करने को तैयार हैं जो शांति और स्थिरता सुनिश्चित करे।

Pakistan Ranger VK News

Pakistan Ranger को सीमा सुरक्षा बल ने पकड़ा, 2 जासूस अरेस्ट

अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वो पाकिस्तानी जवान भारतीय सीमा में कैसे पहुंचा। क्या वो गलती से सीमा लांघ गया, या फिर इसके पीछे कोई खास रणनीति है — इस बारे में जांच की जा रही है।

Badrinath VK News

Badrinath धाम के कपाट खुले, जयकारों से गूंज उठा तीर्थस्थल

बदरीनाथ मंदिर हिंदू धर्म के चार धामों में से एक प्रमुख धाम है और इसे भगवान विष्णु (Vishnu Bhagwan) को समर्पित माना जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, ये मंदिर आदि शंकराचार्य (Adi Shankara) द्वारा 8वीं सदी में पुनर्स्थापित किया गया था

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *