PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बीच मुलाकात होने जा रही है। लेकिन इस मुलाकात से पहले चीन और पाकिस्तान की नींद उड़ गई है। अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारी ने चीन पर बड़ा बयान दिया है। इस बयान के बाद पीएम मोदी और ट्रंप की मुलाकात का एजेंडा साफ कर दिया है।
व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति को भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर गर्व है, खासकर चीन के साथ सीमा संकट के संदर्भ में। अधिकारी ने कहा, “भारत हमारी Indo-Pacific Strategy का एक अहम हिस्सा है। ये पहले भी स्पष्ट रूप से सामने आ चुका है और उम्मीद है कि आगे भी ये साझेदारी मजबूत बनी रहेगी।”
भारत-अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी क्यों अहम?
अमेरिका लंबे समय से भारत को इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण भागीदार मानता आया है। विशेषज्ञों का मानना है कि भारत और अमेरिका के मजबूत संबंध न केवल चीन की आक्रामक नीतियों को संतुलित करने में मदद कर सकते हैं, बल्कि क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने के लिए भी अहम हैं।
व्हाइट हाउस के इस बयान से साफ है कि भारत-अमेरिका साझेदारी आने वाले समय में और गहरी हो सकती है, जिससे दोनों देशों के सुरक्षा और कूटनीतिक रिश्ते और मजबूत होंगे।