Union Budget 2025: सभी लोगों के लिए टैक्स में कटौती की गई- PM Modi

PM Modi Narendra Modi VK News

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Union Budget 2025 को भारत के विकास की यात्रा में एक अहम कदम बताया। उन्होंने कहा, “ये बजट भारतीयों के सपनों को साकार करने वाला है। हमने युवाओं के लिए नए सेक्टर खोल दिए हैं। ये बजट एक फोर्स मल्टीप्लायर की तरह काम करेगा, जो बचत, निवेश और ग्रोथ को तेजी से बढ़ाएगा। मैं वित्त मंत्री को इसके लिए बधाई देता हूं।”

मोदी ने कहा कि इस बजट में सुधारों (Reforms) की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं। न्यूक्लियर एनर्जी में निजी क्षेत्र को प्रोत्साहन देने का फैसला इस दिशा में एक बड़ा बदलाव है। इसके अलावा, रोजगार के हर क्षेत्र को प्राथमिकता दी गई है।

प्रधानमंत्री ने कहा, “देश ‘विकास भी, विरासत भी’ के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहा है। इस बजट में ‘ज्ञान भारत मिशन’ की शुरुआत की गई है, जिसके तहत एक करोड़ पांडुलिपियों का संरक्षण किया जाएगा।”

बजट में करदाताओं के लिए भी बड़ी राहत दी गई है। 12 लाख रुपए तक की आय को टैक्स मुक्त कर दिया गया है और सभी आय वर्ग के लोगों के लिए टैक्स में कटौती की गई है।

किसानों को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘पीएम धन धान्य कृषि योजना’ के तहत 100 जिलों में सिंचाई और बुनियादी ढांचे का विकास होगा। किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 5 लाख करने से किसानों को बड़ी मदद मिलेगी। यह बजट ग्रामीण अर्थव्यवस्था में नई क्रांति लाने का आधार बनेगा।

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *