Donald Trump से Modi की मुलाकात, क्या होगी बात ?

Trump Modi Meeting VK News
Trump Modi Meeting VK News

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस समय अमेरिका दौरे पर हैं। आज देर रात उनकी और डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की bilateral meeting होगी, जो White House में भारतीय समय के मुताबिक रात 2:30 बजे होगी। इसके अलावा delegation level talks भी होंगी और दोनों नेता press statement जारी करेंगे। वहीं, President Trump ने PM Modi के सम्मान में dinner reception का भी आयोजन किया है।

PM Modi और Trump की Meeting

Donald Trump के दूसरे कार्यकाल में PM Modi के साथ ये उनकी पहली meeting होगी। PM Modi उन चुनिंदा global leaders में से हैं, जिनसे Trump ने सबसे पहले मुलाकात की है। Israel, Japan, Jordan के बाद अब India के प्रधानमंत्री से Trump की मुलाकात ये दर्शाती है कि India की global reputation लगातार बढ़ रही है और दुनिया इसका सम्मान कर रही है।

Blair House में ठहरे PM Modi

अपने US visit के दौरान PM Modi वाशिंगटन डीसी में Blair House में ठहरे हुए हैं। ये guest house अमेरिकी राष्ट्रपति के official guests के लिए खास तौर पर रखा जाता है। Blair House, White House से भी बड़ा माना जाता है और यहाँ दुनिया के बड़े नेता stay करते हैं।