Delhi Election 2025: Delhi’s Dwarka में public rally को address करते हुए Prime Minister Narendra Modi ने कहा, “Dilwalon ki Dilli ne thaan liya hai ki AAP-da walon ko bhagana hai aur iss baar BJP ki sarkar banana hai!” उन्होंने कहा कि दिल्ली को modern city बनाने का जो सपना BJP देख रही है, उसकी एक झलक Dwarka में दिखाई देती है।
PM Modi ने कहा, “Central Government ने यहां grand Yashobhoomi Convention Centre का निर्माण करवाया, जिसकी वजह से Dwarka और Delhi के हजारों youths को employment मिला है। यहां लोगों का business growth हो रहा है और आने वाले समय में ये इलाका smart city के रूप में विकसित होगा।”
#WATCH दिल्ली के द्वारका में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "दिल वालों की दिल्ली ने ठान लिया है कि आपदा (AAP) वालों को भागना है और इस बार भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनाना है।" https://t.co/eM6htl9k00 pic.twitter.com/Y804wYc1Ne
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 31, 2025
उन्होंने Congress और AAP पर निशाना साधते हुए कहा, “Aapne pehle kitne hi saal Congress ko dekha, phir Delhi par AAP-da walon ne kabza kar liya. Lekin inhone sirf Dilli ki problems badhayi hain, solutions nahi diye!“
PM Modi ने कहा कि BJP’s vision दिल्ली को एक world-class city बनाने का है, जहां infrastructure, connectivity और smart governance पर फोकस किया जाएगा। उन्होंने Delhiites से अपील की कि इस बार double-engine government बनाकर उन्हें Delhi की सेवा करने का अवसर दें, जिससे शहर का holistic development हो सके।
उन्होंने कहा कि AAP government सिर्फ false promises और advertisements में व्यस्त रही, जबकि BJP government ने real development पर काम किया। PM Modi ने जनता से BJP को भारी बहुमत से जिताने की अपील की, ताकि Delhi’s transformation तेजी से हो सके।