New Delhi Railway Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार (15 फरवरी, 2025) को हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद विपक्ष ने Modi government और Rail Minister Ashwini Vaishnaw पर सीधा हमला बोला है।
Congress ने रेल मंत्री से moral responsibility लेते हुए resignation की मांग की, जबकि TMC (Trinamool Congress) ने केंद्र सरकार पर stampede cover-up करने का आरोप लगाया।
Congress की मांग- Rail Minister इस्तीफा दें
Congress spokesperson Supriya Shrinate ने सरकार पर railway mismanagement का आरोप लगाते हुए कहा, “रेल मंत्री को इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करते, तो उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए।”
#WATCH दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "…कल जो हुआ वो हादसा नहीं बल्कि नरसंहार था…अतिरिक्त सुरक्षा बल क्यों नहीं तैनात किए गए? जिम्मेदारी लेने की बजाय रेल मंत्री और विभाग लोगों को ही दोषी ठहरा रहे हैं…यह पहली बार है जब… pic.twitter.com/mcbchKsMGJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 16, 2025
उन्होंने सवाल उठाया कि railway authorities को पहले से ही crowd surge का अनुमान था, फिर भी भीड़ नियंत्रण (crowd management) के लिए कोई special measures क्यों नहीं लिए गए?
Congress ने सरकार पर elitism का आरोप लगाते हुए कहा,
“यहां दो हिंदुस्तान हैं – एक जहां राजा अपने दोस्तों को VIP treatment देता है, और दूसरा जहां आम लोग रेलवे प्लेटफॉर्म पर मर रहे हैं।”
TMC का आरोप: सरकार ने भगदड़ छुपाने की कोशिश की
TMC MP Sagarika Ghosh ने social media platform X पर लिखा,
“पहले मोदी सरकार ने भगदड़ को पूरी तरह से deny किया, फिर इसे अफवाह बताया, फिर कहा कि ‘कुछ लोग घायल’ हुए हैं। और जब लाशें दिखने लगीं, तब मजबूरी में मौतों को स्वीकार किया गया।”
The @narendramodi government has totally failed to ensure proper crowd management at the #KumbhMela2025 and for those journeying to the Kumbh. The @BJP4India keeps trying to cover up instead of taking responsibility. We demand accountability for the deaths at… pic.twitter.com/j1KUGyczZS
— Sagarika Ghose (@sagarikaghose) February 16, 2025
उन्होंने सरकार की काम कम, प्रचार ज्यादा की नीति पर तंज कसते हुए कहा कि Modi government सिर्फ PR management में व्यस्त है, जबकि ground reality कुछ और है।
Rail Minister को बर्खास्त करने की मांग
TMC Rajya Sabha MP Saket Gokhale ने Rail Minister Ashwini Vaishnaw को हटाने की मांग की। उन्होंने कहा,“Railway officials ने भगदड़ के कई घंटे बाद तक इसे अफवाह बताया और deny करते रहे। जब तक bodies recover नहीं हुईं, तब तक सरकार ने सच स्वीकार नहीं किया।”
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से Ashwini Vaishnaw को बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा, “अगर PM Modi को लोगों की जान की परवाह है, तो उन्हें तुरंत रेल मंत्री को हटाना चाहिए।”
Crowd Control Failure
इस tragic incident ने रेलवे प्रशासन की poor crowd management strategy को उजागर कर दिया।
- Railway authorities पहले से crowd surge का अंदाजा लगा सकते थे, लेकिन उन्होंने कोई preventive measures नहीं लिए।
- Security forces की proper deployment नहीं की गई, जिससे stampede को रोकने का कोई इंतज़ाम नहीं था।
- Eyewitnesses के मुताबिक, भगदड़ में मारे गए लोगों के शव कुली (porters) उठा रहे थे, क्योंकि प्रशासन completely missing था।
- Hospitals में भी chaos देखने को मिला, जहां injured और dead bodies की पहचान में देरी हुई।
क्या होगा कोई Action?
Opposition outrage और public anger के बावजूद Rail Minister Ashwini Vaishnaw का अब तक कोई official statement नहीं आया है।
अब बड़ा सवाल यह है कि क्या Modi government इस दबाव में कोई action लेगी, या यह मामला सिर्फ political debate बनकर रह जाएगा?