किसानों की financial security को मजबूत करने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY), आज देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। ये योजना किसानों को प्राकृतिक आपदाओं, कीट हमलों और अन्य unforeseen circumstances से बचाने में मदद कर रही है।
इस योजना के तहत किसानों को उनकी फसल में नुकसान होने पर compensation दिया जाता है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर बनी रहे। PMFBY के तहत crop insurance लेने की प्रक्रिया को बहुत ही सरल बनाया गया है। किसान अब online portal और मोबाइल ऐप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
योजना की प्रमुख बातें
- कम प्रीमियम रेट: किसानों को सिर्फ 2% प्रीमियम देना होता है Kharif crops के लिए और 1.5% रबी फसलों के लिए।
- Technology-driven approach: फसल नुकसान के आंकलन के लिए satellite imagery और drones का इस्तेमाल किया जा रहा है।
- Quick claim settlement: किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा मिलने की गारंटी दी जाती है।
किसानों का फीडबैक
कई किसानों ने बताया कि इस योजना से उनकी mental stress कम हुई है और वे अब अपने खेतों पर अधिक ध्यान दे पा रहे हैं। एक किसान ने कहा, “PMFBY ने हमें unpredictable मौसम के डर से राहत दी है। अब खेती करना पहले से ज्यादा secure लगता है।”
कैसे करें आवेदन?
किसान nearest Common Service Center (CSC) पर जाकर या योजना के official website के जरिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना न केवल किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही है, बल्कि भारत की agriculture economy को भी नई दिशा दे रही है।