Aamir Khan की दंगल को पटखनी देने जा रही Pushpa 2 की कमाई

Pushpa 2 VK News

Allu Arjun की फिल्म ‘Pushpa 2: The Rule’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने 25 दिनों में इतनी शानदार कमाई की है कि ये भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बनने की ओर अग्रसर है। ‘Pushpa 2’ अब तक के कलेक्शन के आधार पर दूसरे नंबर पर पहुंच चुकी है, जबकि पहले स्थान पर आमिर खान की ‘Dangal’ का रिकॉर्ड कायम है।

‘Dangal’ का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब ‘Pushpa 2’

आमिर खान की फिल्म ‘Dangal’ का लाइफटाइम कलेक्शन 2070.3 करोड़ रुपये है। ‘Pushpa 2’ अब तक वर्ल्डवाइड 1760 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है और इसे ‘Dangal’ का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 310 करोड़ रुपये की जरूरत है। जिस तरह से ‘Pushpa 2’ का कलेक्शन तेजी से बढ़ रहा है, ऐसा लगता है कि ये रिकॉर्ड जल्द ही टूट जाएगा।

आमिर खान ने दी बधाई

आमिर खान ने ‘Pushpa 2’ की सफलता पर खुशी जताई और अल्लू अर्जुन की टीम को शुभकामनाएं दीं। आमिर खान प्रोडक्शन (AKP) की ओर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा गया:
“फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता के लिए ‘Pushpa 2: The Rule’ की पूरी टीम को बधाई! आपके निरंतर सफलता की कामना करता हूं।”

इस बधाई का जवाब देते हुए अल्लू अर्जुन ने लिखा:
“आपकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। AKP की पूरी टीम को भी मेरी ओर से शुभकामनाएं।”

फैंस को ‘Pushpa 3’ का इंतजार

फिल्म ‘Pushpa 2’ में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं। दूसरे पार्ट की धमाकेदार सफलता के बाद अब फैंस ‘Pushpa 3’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जब पहले दो पार्ट्स ने इतनी धूम मचाई है, तो यह उम्मीद की जा रही है कि तीसरा पार्ट और भी शानदार होगा।

‘Pushpa 2’ का जलवा जारी

‘Pushpa 2’ ने वर्ल्डवाइड 1760 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है और बॉक्स ऑफिस पर इसकी रफ्तार अभी भी थमी नहीं है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि यह फिल्म जल्द ही ‘Dangal’ का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन जाएगी।

‘Pushpa 2’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक ऐसा सिनेमाई अनुभव बन चुकी है, जिसने दर्शकों को पूरी तरह से बांध लिया है। आमिर खान जैसे दिग्गज सितारे की ओर से मिली शुभकामनाएं इस सफलता को और भी खास बना देती हैं। अब सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि ‘Pushpa 2’ आखिरकार ‘Dangal’ का रिकॉर्ड कब तोड़ती है और ‘Pushpa 3’ दर्शकों को कितना रोमांचित करती है।

Related post

United Nations VK News

United Nations ने भारत-पाक को दी चेतावनी, युद्ध नहीं…

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने स्पष्ट कहा कि: “अगर भारत और पाकिस्तान चाहें, तो हम हर प्रकार की कूटनीतिक पहल का समर्थन करने को तैयार हैं जो शांति और स्थिरता सुनिश्चित करे।

Pakistan Ranger VK News

Pakistan Ranger को सीमा सुरक्षा बल ने पकड़ा, 2 जासूस अरेस्ट

अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वो पाकिस्तानी जवान भारतीय सीमा में कैसे पहुंचा। क्या वो गलती से सीमा लांघ गया, या फिर इसके पीछे कोई खास रणनीति है — इस बारे में जांच की जा रही है।

Badrinath VK News

Badrinath धाम के कपाट खुले, जयकारों से गूंज उठा तीर्थस्थल

बदरीनाथ मंदिर हिंदू धर्म के चार धामों में से एक प्रमुख धाम है और इसे भगवान विष्णु (Vishnu Bhagwan) को समर्पित माना जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, ये मंदिर आदि शंकराचार्य (Adi Shankara) द्वारा 8वीं सदी में पुनर्स्थापित किया गया था

India vs Pakistan VK News

India vs Pakistan- पाकिस्तान के लिए भारत ने Airspace बंद किया

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ आतंकी हमला न सिर्फ जम्मू-कश्मीर बल्कि पूरे देश की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। इस हमले में सुरक्षाबलों को निशाना बनाया गया था। इसके बाद भारत सरकार ने एक के बाद एक कई सख्त कदम उठाए हैं।

Muslim Bride Kidnap VK News

Muslim Bride का दुल्हे के सामने अपहरण, हिंदू प्रेमी पर आरोप

प्रत्यक्षदर्शियों और पीड़ित के अनुसार, दुल्हन को अगवा करने वाले एक युवक ने खुद को उसका प्रेमी बताया। उसने दावा किया कि नगमा उससे प्यार करती है और वो उसकी प्रेमिका है।

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *