‘Pushpa 2’ ने रचा इतिहास: ‘Baahubali 2’ को पछाड़कर बनी दूसरी सबसे बड़ी भारतीय फिल्म

Pushpa 2 Collection VK News

Allu Arjun स्टारर फिल्म ‘Pushpa 2: The Rule’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ नया रिकॉर्ड बना दिया है। फिल्म ने 2017 की ब्लॉकबस्टर ‘Baahubali 2’ को पछाड़ते हुए भारत की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है।

28 दिनों में 1799 करोड़ का कलेक्शन

5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘Pushpa 2’ हर दिन करोड़ों की कमाई कर रही है और अब 1800 करोड़ क्लब में शामिल होने से महज एक कदम दूर है।
फिल्म के प्रोडक्शन हाउस Mythri Official ने 28 दिनों का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर किया है। उनके इंस्टाग्राम पोस्टर के अनुसार, ‘Pushpa 2’ ने अब तक 1799 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।
पोस्टर पर लिखा गया है, “Pushpa 2: The Rule is ruling the Indian box office with its record-breaking performance. The wildfire blockbuster has earned 1799 crores worldwide in just 4 weeks.

‘Baahubali 2’ को दी मात

28 दिनों के आंकड़ों के साथ, ‘Pushpa 2’ ने प्रभास और अनुष्का शेट्टी की ‘Baahubali 2’ के 1788.06 करोड़ रुपए के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।
अब ‘Pushpa 2’ भारत की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है।
पहले नंबर पर अभी भी आमिर खान की ‘Dangal’ है, जिसने दुनिया भर में 2070.3 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

ब्लॉकबस्टर की सफलता के पीछे का जादू

‘Pushpa 2’ की सफलता का श्रेय Allu Arjun की दमदार परफॉर्मेंस, ग्रिपिंग स्टोरीलाइन, और म्यूजिक को दिया जा रहा है। फैंस इसे “Wildfire Blockbuster” कह रहे हैं और फिल्म ने हर वर्ग के दर्शकों को जोड़ने में सफलता पाई है।

क्या ‘Pushpa 2’ आमिर खान की ‘Dangal’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी? ये देखना रोमांचक होगा।

Related post

India vs Pakistan VK News

India vs Pakistan- Air Strike के बाद भारत में हाई अलर्ट जारी

Air India और Indigo समेत सभी प्रमुख एयरलाइंस ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट आने से पहले अपनी फ्लाइट स्टेटस जरूर चेक कर लें। एयरलाइंस ने ये भी कहा है कि फ्लाइट कैंसिलेशन या री-शेड्यूलिंग पर किसी प्रकार का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा।

Operation Sindoor VK News

Operation Sindoor में 600 आतंकी ढेर, पहलगाम हमले का बदला

ऑपरेशन सिंदूर को बेहद सटीक और योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया। Indian Forces ने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि हमला सिर्फ और सिर्फ आतंकवादियों के ठिकानों पर हो

United Nations VK News

United Nations ने भारत-पाक को दी चेतावनी, युद्ध नहीं…

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने स्पष्ट कहा कि: “अगर भारत और पाकिस्तान चाहें, तो हम हर प्रकार की कूटनीतिक पहल का समर्थन करने को तैयार हैं जो शांति और स्थिरता सुनिश्चित करे।

Pakistan Ranger VK News

Pakistan Ranger को सीमा सुरक्षा बल ने पकड़ा, 2 जासूस अरेस्ट

अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वो पाकिस्तानी जवान भारतीय सीमा में कैसे पहुंचा। क्या वो गलती से सीमा लांघ गया, या फिर इसके पीछे कोई खास रणनीति है — इस बारे में जांच की जा रही है।

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *