रघुपति राघव राजा राम असली भजन, अल्लाह शब्द किसने जोड़ा ?

mahatma gandhi vk news

महात्मा गांधी अक्सर गीता के श्लोक और भजन गाते हुए देखे जाते थे। उनका प्रिय श्लोक था:  
“अहिंसा परमो धर्मः।  
धर्म हिंसा तदैव च।”
इसका अर्थ है कि अहिंसा इंसान का सबसे बड़ा धर्म है, लेकिन धर्म की रक्षा के लिए की गई हिंसा उससे भी श्रेष्ठ है। Mahatma Gandhi Ji के जीवन और विचारों में ये श्लोक उनकी अहिंसा की नीति का आधार रहा, हालांकि इसका पूर्ण अर्थ संदर्भानुसार बदल जाता है।  

गांधीजी और रघुपति राघव राजाराम भजन
गांधीजी का प्रिय भजन था:  
“रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम।  
ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सब को सन्मति दे भगवान।”

क्या आप जानते हैं? “अल्लाह” शब्द गांधी जी ने अपनी ओर से इस भजन में जोड़ा था। इस भजन के मूल रचयिता पंडित लक्ष्मणाचार्य थे। मूल भजन हिंदू ग्रंथ “श्री नमः रामनायनम” से लिया गया है, और इसका पारंपरिक स्वरूप इस प्रकार है:  

“रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम।  
सुंदर विग्रह मेघाश्याम, गंगा तुलसी शालीग्राम।  
भद्रगिरीश्वर सीताराम, भगत-जनप्रिय सीताराम।  
जानकीरमणा सीताराम, जय जय राघव सीताराम।”

फिल्म और मूल भजन का संदर्भ
1948 में आई फिल्म “श्री राम भक्त हनुमान” में भी इस भजन का मूल स्वरूप प्रस्तुत किया गया है। फिल्म के वीडियो में “अल्लाह” शब्द का कोई उल्लेख नहीं है। ये दिखाता है कि ये शब्द बाद में गांधी जी ने जोड़ा था, हो सकता है उनकी धर्मनिरपेक्ष सोच और सांप्रदायिक सौहार्द के संदेश के लिए ऐसा किया गया हो।

भजन के गाने में हो रही त्रुटियां

आज के समय में, कई मंदिरों और मंचों पर इस भजन को गलत ढंग से गाया जाता है। ये दुख की बात है कि मूल भजन को सही रूप में प्रस्तुत करने के प्रति जागरूकता कम है।  इसलिए अक्सर लोग सोशल मीडिया पर या फिर अलग-अलग तरह के कार्यक्रम में ये गलती कर रहे हैं।

यदि आप भी इस गलती से अंजान थे तो इसे शेयर करके हमारा मनोबल बढ़ाएं। इससे आने वाली हमारी पीढ़ी को सही जानकारी मिल सकेगी। गलत जानकारी के प्रसारण की वजह से लोग इस बड़े सच से आज तक अनजान हैं।

Related post

PM Modi Speech VK News

PM Modi Speech का ये होगा विषय, Operation Sindoor पर बात?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और एक्सपर्ट्स का मानना है कि PM Modi Speech में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता, पाकिस्तान को दी गई चेतावनी और भारत की सैन्य ताकत पर भी बात कर सकते हैं।

Operation Sindoor VK News

Operation Sindoor पर सेना का बड़ा ऐलान, टेंशन में पाकिस्तान

इस तनावपूर्ण स्थिति में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर पोस्ट कर दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू होने की जानकारी दी।

Vikram Misri VK News

विदेश सचिव Vikram Misri कौन हैं? ऑपरेशन सिंदूर में क्या भूमिका

Operation Sindoor भारत सरकार द्वारा हाल में चलाया गया एक कूटनीतिक और सामरिक मिशन था, जिसका मकसद भारतीय नागरिकों को विदेश में संकट की स्थिति से सुरक्षित निकालना और भारत के सामरिक हितों की रक्षा करना था।

World War 3 VK News

World War 3 होने वाला है शुरू? भारत-पाकिस्तान के साथ कितने देश?

अगर भारत-पाकिस्तान युद्ध पूर्ण स्तर पर होता है, और इसमें चीन, अमेरिका, फ्रांस और अन्य देश जुड़ जाते हैं — तो ये सीधा World War 3 में तब्दील हो सकता है।

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *