Maharashtra Election Voter List Controversy: Lok Sabha Leader of Opposition और Congress MP Rahul Gandhi ने Maharashtra Election 2024 को लेकर Election Commission पर बड़ा सवाल उठाया है।
उन्होंने कहा,“Maharashtra में 2019 Assembly Election और 2024 Lok Sabha Election के बीच 5 साल में 32 लाख नए वोटर जुड़े। लेकिन Lok Sabha 2024 से Assembly Election 2024 के बीच सिर्फ 5 महीने में 39 लाख नए वोटर जुड़ गए। सवाल ये है कि 5 साल से ज्यादा वोटर सिर्फ 5 महीने में कैसे ऐड हो गए?”
#WATCH दिल्ली: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "महाराष्ट्र में विधानसभा 2019 और लोकसभा 2024 के बीच 5 साल में 32 लाख नए मतदाता जोड़े गए। लोकसभा 2024 और विधानसभा 2024 के बीच 5 महीने में 39 लाख नए मतदाता जोड़े गए। सवाल ये है कि 5 महीने के अंदर पिछले 5 साल… pic.twitter.com/FaaXRFvw8J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2025
Election Commission पर संजय राउत का हमला
Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut ने भी Election Commission की neutrality पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “अगर इस देश का Election Commission जिंदा है, उनका ज़मीर मरा नहीं है, तो राहुल गांधी के सवालों का जवाब देना चाहिए। लेकिन EC जवाब नहीं देगा क्योंकि वह सरकार की गुलामी कर रहा है।”
#WATCH दिल्ली: शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "अगर इस देश का चुनाव आयोग जिंदा है, उनका ज़मीर मरा नहीं है तो राहुल गांधी ने जो सवाल पूछे हैं उनका जवाब चुनाव आयोग को देना चाहिए। लेकिन चुनाव आयोग उसका जवाब नहीं देगा क्योंकि चुनाव आयोग भी सरकार की गुलामी कर रहा है।" pic.twitter.com/K86vFkZ0PS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2025
NCP-SCP MP Supriya Sule का भी आरोप
NCP-SCP सांसद Supriya Sule ने भी Election Commission पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा,“हमारी पार्टी को तोड़ा गया, हमारे MLA और MP को तोड़ा गया। यह लड़ाई आज भी Supreme Court में चल रही है। हमने Election Commission से विधानसभा चुनाव चिन्ह से तुतारी हटाने की मांग की, लेकिन EC ने ऐसा नहीं किया। इसका नतीजा ये हुआ कि हम कई सीट हार गए।”
Key Issues Raised by Opposition Leaders
Voter List Manipulation: 5 महीने में 39 लाख नए मतदाता जुड़ने पर सवाल
Election Symbol Controversy: NCP-SCP ने चिन्ह को लेकर चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप
EC की निष्पक्षता पर सवाल: विपक्षी नेताओं का दावा कि Election Commission सरकार के दबाव में काम कर रहा है।