Rahul Gandhi न देश समझते हैं, न संविधान- Ravi Shankar Prasad

Ravi shankar Prasad VK News

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi के बयान पर BJP ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। BJP सांसद Ravi Shankar Prasad ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके बयान देश की राजनीति और संविधान की समझ को लेकर गंभीर सवाल खड़े करते हैं।

रवि शंकर प्रसाद का बयान

रवि शंकर प्रसाद ने कहा, “राहुल गांधी न देश समझते हैं और न संविधान।” उन्होंने आगे आरोप लगाया कि राहुल गांधी जिस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, वो ‘माओवादी विचारधारा’ को दर्शाती है।

BJP ने की निंदा

रवि शंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के बयानों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा, “हम उनकी इस भाषा की भर्त्सना करते हैं।” उन्होंने राहुल गांधी पर देश के राजनीतिक माहौल को खराब करने का आरोप लगाया।

कांग्रेस पर निशाना

बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर भी हमला करते हुए कहा कि पार्टी अपने नेता के ऐसे बयानों पर चुप है, जो देश के लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ जाते हैं। उन्होंने कहा, “ये पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने गैर-जिम्मेदाराना बयान दिया है।”

राहुल गांधी के बयान से राजनीति गरमाई

राहुल गांधी के बयान को लेकर जहां विपक्ष ने उनका समर्थन किया है, वहीं बीजेपी इसे ‘देश विरोधी मानसिकता’ करार दे रही है। राजनीति के इस आरोप-प्रत्यारोप में ये देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में ये विवाद किस दिशा में जाता है। लेकिन इतना तय है कि राहुल गांधी के बयान ने राजनीतिक हलकों में नई बहस छेड़ दी है।

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *