दिनभर चली लंबी बैठकों के बाद आखिरकार कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट (Congress Candidate 4th list) जारी कर दी है. इस सूची में 65 नाम शामिल है. आज दिनभर से चौथी सूची (Congress Released Fourth List of Candidates) का इंतजार किया जा रहा था. आपको बता दें इससे पहले कांग्रेस अपनी 3 सूचियों में 95 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.nआज रविवार को स्क्रीनिंग कमेटी बैठक में चली. उसके बाद शाम को CEC मीटिंग में शेष 105 उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई. वहीं बीजेपी 124 प्रत्याशियों की 3 सूची जारी कर चुकी है.nराजस्थान चुनाव (rajasthan election 2023) की घोषणा के साथ ही पार्टियों ने टिकट की घोषणा शुरू कर दी है. प्रदेश की 15वीं विधानसभा में 3 विधायक अरबपति हैं. जबकि करोड़पति विधायकों की संख्या 157 हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) और राजस्थान इलेक्शन वॉच ने सबसे अमीर व सबसे गरीब विधायक और क्रिमिनल केस की रिपोर्ट जारी की है. साल 2018 विधानसभा चुनाव और उसके बाद हुए उपचुनाव के शपथ पत्रों के आधार पर 199 वर्तमान विधायकों का एनालिसिस किया है. बता दें कि, गुलाबचंद कटारिया के असम राज्यपाल बनने के बाद फिलहाल उदयपुर (udaipur news) शहर की सीट खाली है.nबता दें कि, प्रदेश में 25 नवंबर को वोटिंग होगी है. सभी 200 विधानसभा सीटों पर एक चरण में मतदान होगा. वहीं, चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. n