हमारी सरकार आएगी तो अनुज चौधरी जेल जाएगा- रामगोपाल यादव

Ram Gopal Yadav VK News

फिरोजाबाद : होली को लेकर संभल के CO अनुज चौधरी के बयान पर सियासत तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद रामगोपाल यादव ने इस बयान पर कड़ा रिएक्शन देते हुए कहा कि अनुज चौधरी ने ही दंगा कराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि CO खुद पुलिसवालों से कह रहे थे, “गोली चलाओ, गोली चलाओ” रामगोपाल ने आगे कहा कि जब कभी सिस्टम बदलेगा, तो ऐसे लोग जेल में होंगे।

क्यों हो रहा विवाद ?

बीते दिन संभल में पीस कमेटी की मीटिंग ऑर्गेनाइज की गई थी। इस मीटिंग में CO अनुज चौधरी ने होली और ईद को लेकर असामाजिक तत्वों को स्ट्रिक्ट वार्निंग दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर किसी को रंगों से प्रॉब्लम है, तो वो होली वाले दिन अपने घर में ही रहें। अगर लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ा, तो पुलिस स्ट्रिक्ट एक्शन लेगी।

रामगोपाल यादव का निशाना

CO अनुज चौधरी के इस बयान के बाद SP के नेशनल जनरल सेक्रेटरी और राज्यसभा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव फिरोजाबाद में एक प्रोग्राम के दौरान मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि संभल में जो वॉयलेंस हुई, उसमें पुलिस की लापरवाही और स्टेटमेंट्स का बड़ा रोल है। उन्होंने कहा कि अनुज चौधरी खुलेआम पुलिसवालों से कह रहे थे कि गोली चलाओ। इसलिए जब कभी व्यवस्था बदलेगी, तो ऐसे लोग जेल जाएंगे।

CO अनुज चौधरी ने क्या कहा था ?

CO अनुज चौधरी ने अपने बयान में कहा था, “जुम्मा साल में 52 बार आता है, लेकिन होली सिर्फ एक बार आती है। अगर किसी को लगता है कि होली के रंग से उसका धर्म प्रभावित हो जाएगा, तो उसे उस दिन घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। अगर निकले, तो उसका दिल बड़ा होना चाहिए.” उन्होंने कहा कि जैसे मुस्लिम समुदाय ईद का वेट करता है, वैसे ही हिंदू समाज होली का इंतजार करता है।

उन्होंने आगे कहा, “ईद के दौरान लोग सेवईयां बनाते हैं, गले मिलते हैं और एक-दूसरे के घर विजिट करते हैं। इसी तरह दोनों कम्युनिटीज को एक-दूसरे का रिस्पेक्ट करना चाहिए। अनावश्यक किसी पर रंग नहीं डालना चाहिए। अगर कोई हिंदू भी रंग से बचना चाहता है, तो उसकी चॉइस का भी सम्मान किया जाना चाहिए।”

CO ने क्लियर किया कि अगर किसी को रंग से परहेज है, तो उसे घर से बाहर नहीं आना चाहिए। जो लोग होली सेलिब्रेट करने की कैपेसिटी रखते हैं, वही बाहर निकलें। उन्होंने एम्फेसिस दिया कि किसी भी हाल में लॉ एंड ऑर्डर डिस्टर्ब नहीं होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *