RBI MPC Meeting 2025: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लोन लेने वालों को बड़ी राहत दी है। Monetary Policy Committee (MPC) की बैठक में लिए गए अहम फैसलों का एलान करते हुए नए Governor Sanjay Malhotra ने कहा कि कमिटी ने Repo Rate में 0.25% की कटौती करने का निर्णय लिया है। अब RBI का Repo Rate 6.50% से घटकर 6.25% हो जाएगा।
सस्ता होगा Home Loan, Car Loan और Personal Loan
RBI के इस फैसले के बाद बैंकों के लिए Home Loan, Car Loan, Education Loan, Corporate Loan और Personal Loan की ब्याज दरों में कटौती का रास्ता साफ हो गया है। इससे आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी। इससे पहले मई 2020 में COVID-19 Pandemic के दौरान, लॉकडाउन के चलते RBI ने ब्याज दरों में कटौती की थी। यानी 5 साल बाद फिर से ब्याज दरों में कमी आई है।
Inflation और Economy पर क्या बोले RBI गवर्नर?
RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि जब से Inflation Tolerance Band फिक्स किया गया है, औसत महंगाई दर (Inflation Rate) Target Level के मुताबिक रही है। ज्यादातर समय खुदरा महंगाई दर कम रहा है, सिर्फ कुछ मौकों पर यह RBI के टोलरेंस बैंड के ऊपर गया है।
#WATCH एमपीसी (मौद्रिक नीति समिति) ने सर्वसम्मति से नीतिगत दर को 25 बेसिस पॉइंट से घटाकर 6.5% से 6.25% करने का फैसला किया: RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा pic.twitter.com/UQQ0Ac3ObA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2025
उन्होंने आगे कहा, “हम भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) की मजबूती के लिए काम करते रहेंगे और सभी Economic Stakeholders के साथ Consultation जारी रहेगा।”
Global Economy से जुड़े Challenges
RBI गवर्नर ने यह भी कहा कि Global Economy के हालात अभी भी चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं। हालांकि, Indian Economy में मजबूती बनी हुई है, लेकिन वैश्विक परिस्थितियों का असर भारत पर भी पड़ा है। ऐसे में RBI की यह दरों में कटौती इकोनॉमी को बूस्ट देने में मदद कर सकती है।