West Bengal Riots- वक्फ संशोधन के खिलाफ भड़की हिंसा

West Bengal Riots VK News

West Bengal Riots : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025 को वक्फ संशोधन अधिनियम (Waqf Amendment Bill) के खिलाफ हुआ प्रदर्शन हिंसा में तब्दील हो गया। ये प्रदर्शन पहले तो शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुआ था, लेकिन बाद में हालात बिगड़ गए और प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।

कुछ लोगों ने कई वाहनों में आग लगा दी और सड़क व रेल मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। स्थिति को नियंत्रित (West Bengal Riots) करने के प्रयास में लगभग 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस हालात को संभालने की कोशिश में लगी है लेकिन हिंसा तेजी के साथ बढ़ती जा रही है।

West Bengal Riots पर एक्शन

पश्चिम बंगाल पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि मुर्शिदाबाद के सुती और शमशेरगंज इलाकों में अब स्थिति सामान्य हो चुकी है। पुलिस ने हिंसक भीड़ को तितर-बितर कर दिया है और नेशनल हाईवे पर यातायात बहाल कर दिया गया है। (West Bengal Riots)

पुलिस ने ये भी स्पष्ट किया कि हिंसा में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, अफवाह फैलाने वालों पर भी निगरानी रखी जा रही है और आवश्यकतानुसार कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

नमाज के बाद भड़का माहौल

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की नमाज के बाद बड़ी संख्या में लोग शमशेरगंज इलाके में जमा हुए और उन्होंने वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया। शुरुआत में प्रदर्शन शांतिपूर्ण था, लेकिन कुछ ही समय में भीड़ ने नेशनल हाईवे-12 को जाम कर दिया। (West Bengal Riots)

ये भी पढ़ें- तहव्वुर राणा को कितने दिन में सजा मिलेगी ? क्या सजा होगी ?

इसके बाद जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की, तो उन पर पथराव शुरू हो गया। इससे पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई।

रेल सेवाएं प्रभावित

मुर्शिदाबाद के अलावा पड़ोसी जिले मालदा में भी प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक पर बैठकर विरोध जताया। पूर्वी रेलवे के अनुसार, फरक्का-आजिमगंज खंड पर रेल यातायात बुरी तरह से बाधित हुआ। शुक्रवार दोपहर करीब 2:46 बजे धूलियानगंगा स्टेशन के पास करीब 5000 प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर बैठ गए, जिससे कई ट्रेनें फंस गईं। कामाख्या पुरी एक्सप्रेस, बरहरवा-अजीमगंज पैसेंजर समेत कई ट्रेनों को बीच रास्ते में रोकना पड़ा।

रेलवे प्रशासन ने बताया कि ऐसी गतिविधियों से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है और रेल संचालन का पूरा शेड्यूल बिगड़ जाता है। रेलवे पुलिस (RPF), जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास कर रही है।

BSF ने भी संभाला मोर्चा

दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के बीएसएफ डीआईजी और पीआरओ नीलोत्पल कुमार पांडे ने बताया कि मुर्शिदाबाद के जंगीपुर इलाके में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए थे। जब प्रदर्शन बेकाबू हो गया और कानून व्यवस्था प्रभावित होने लगी, तो बीएसएफ ने प्रशासन के साथ मिलकर तत्काल कदम उठाए। हालात को सामान्य करने और शांति बहाल करने के लिए बीएसएफ जवानों को तैनात किया गया है।

हिमंत बिस्वा सरमा का तंज

इस मुद्दे पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि असम में मुस्लिम आबादी लगभग 40% है, लेकिन वहां वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहे।

उन्होंने कहा कि असम पुलिस ने पहले से तैयारी कर रखी थी, जिस कारण हालात पूरी तरह नियंत्रण में रहे। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि असम में सभी समुदाय मिलकर बोहाग बिहू की तैयारियों में व्यस्त हैं।

राज्यपाल ने मांगी सख्त कार्रवाई

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस (C. V. Ananda Bose) ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि संवेदनशील इलाकों में उपद्रव फैलाने वालों के खिलाफ तुरंत और सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि उन्हें पहले से इस प्रकार के विरोध की आशंका थी, जिसके चलते मुख्यमंत्री कार्यालय के साथ जानकारी भी साझा की गई थी।

वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर पश्चिम बंगाल में पैदा हुआ ये तनाव एक बार फिर राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़ा करता है। जहां एक ओर पुलिस और प्रशासन ने हालात काबू में लाने के लिए तत्परता दिखाई, वहीं प्रदर्शनकारियों की हिंसा ने आम नागरिकों और यात्रियों की दिनचर्या को प्रभावित किया। अब देखना होगा कि राज्य सरकार और प्रशासन आगे इस मुद्दे से कैसे निपटते हैं।

Related post

Vat Savitri Puja VK News

Vat Savitri Puja 2025 क्या है ?, वट सावित्री व्रत विधि क्या है ?

वट सावित्री व्रत हिंदू महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण व्रत माना जाता है। ये ज्येष्ठ मास की अमावस्या या वट पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस व्रत का मूल उद्देश्य अपने पति की दीर्घायु और सुख-समृद्धि की कामना करना है।

Punjab Farmers Scheme VK News

Punjab Farmers Scheme : फसल अवशेष प्रबंधन के लिए 500 करोड़

पंजाब सरकार ने ₹500 करोड़ के बजट के साथ एक व्यापक योजना शुरू की है, जिसका उद्देश्य किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन (Crop Residue Management – CRM) मशीनरी पर सब्सिडी प्रदान करना है।

PM Modi Speech VK News

PM Modi Speech का ये होगा विषय, Operation Sindoor पर बात?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और एक्सपर्ट्स का मानना है कि PM Modi Speech में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता, पाकिस्तान को दी गई चेतावनी और भारत की सैन्य ताकत पर भी बात कर सकते हैं।

Operation Sindoor VK News

Operation Sindoor पर सेना का बड़ा ऐलान, टेंशन में पाकिस्तान

इस तनावपूर्ण स्थिति में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर पोस्ट कर दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू होने की जानकारी दी।

Vikram Misri VK News

विदेश सचिव Vikram Misri कौन हैं? ऑपरेशन सिंदूर में क्या भूमिका

Operation Sindoor भारत सरकार द्वारा हाल में चलाया गया एक कूटनीतिक और सामरिक मिशन था, जिसका मकसद भारतीय नागरिकों को विदेश में संकट की स्थिति से सुरक्षित निकालना और भारत के सामरिक हितों की रक्षा करना था।

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *