बच्चे पैदा करने पर यहां की सरकार दे रही लाखों रुपए

russia child policy vk news

एक तरफ जहां India और China में Population Explosion पर चिंता बढ़ रही है और लोग Population Control Laws की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ देश कम जनसंख्या के चलते परेशान हैं।

Russia इस समस्या से निपटने के लिए अपने नागरिकों को बच्चों के जन्म पर Financial Incentives दे रहा है। खासतौर पर 25 साल या उससे कम उम्र की छात्राओं को मां बनने पर 1 लाख रूबल (90,000 रु के करीब) की पेशकश की जा रही है।

योजना की शर्तें

1 जनवरी से शुरू हुई इस योजना में सिर्फ वही महिलाएं शामिल हो सकती हैं, जो किसी University या College की Regular Student हों। इसके अलावा:

  • छात्रा की उम्र 25 साल या उससे कम होनी चाहिए।
  • वो कारेलिया (Russia का एक क्षेत्र) की निवासी हो।

हेल्दी बेबी है शर्त

योजना में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि बच्चा जन्म के समय पूरी तरह से स्वस्थ होना चाहिए। Stillbirths (मृत बच्चों) के मामले में छात्राएं इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगी।

रूस के अन्य क्षेत्रों में भी योजनाएं

कारेलिया इस तरह की योजना पेश करने वाला अकेला क्षेत्र नहीं है। रूस अपने अन्य 11 नए क्षेत्रों में भी ऐसी योजनाएं लागू करने की तैयारी कर रहा है।

भारत और रूस की जनसंख्या का अंतर

आपको बता दें कि रूस की कुल जनसंख्या लगभग 14 करोड़ है, जो उत्तर प्रदेश जैसे भारत के एक राज्य से भी कम है। उत्तर प्रदेश में 22 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं।

इस तरह जहां भारत और चीन अपनी बढ़ती आबादी को लेकर Population Control Measures पर जोर दे रहे हैं, वहीं रूस जैसे देश Demographic Decline को रोकने के लिए अनोखे कदम उठा रहे हैं।


Related post

Pakistan Ranger VK News

Pakistan Ranger को सीमा सुरक्षा बल ने पकड़ा, 2 जासूस अरेस्ट

अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वो पाकिस्तानी जवान भारतीय सीमा में कैसे पहुंचा। क्या वो गलती से सीमा लांघ गया, या फिर इसके पीछे कोई खास रणनीति है — इस बारे में जांच की जा रही है।

Badrinath VK News

Badrinath धाम के कपाट खुले, जयकारों से गूंज उठा तीर्थस्थल

बदरीनाथ मंदिर हिंदू धर्म के चार धामों में से एक प्रमुख धाम है और इसे भगवान विष्णु (Vishnu Bhagwan) को समर्पित माना जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, ये मंदिर आदि शंकराचार्य (Adi Shankara) द्वारा 8वीं सदी में पुनर्स्थापित किया गया था

India vs Pakistan VK News

India vs Pakistan- पाकिस्तान के लिए भारत ने Airspace बंद किया

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ आतंकी हमला न सिर्फ जम्मू-कश्मीर बल्कि पूरे देश की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। इस हमले में सुरक्षाबलों को निशाना बनाया गया था। इसके बाद भारत सरकार ने एक के बाद एक कई सख्त कदम उठाए हैं।

Muslim Bride Kidnap VK News

Muslim Bride का दुल्हे के सामने अपहरण, हिंदू प्रेमी पर आरोप

प्रत्यक्षदर्शियों और पीड़ित के अनुसार, दुल्हन को अगवा करने वाले एक युवक ने खुद को उसका प्रेमी बताया। उसने दावा किया कि नगमा उससे प्यार करती है और वो उसकी प्रेमिका है।

PM Modi VK News

PM Modi की तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बड़ी बैठक, सेना को दिया आदेश

22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले को पिछले कई सालों में सबसे घातक हमला माना जा रहा है। आतंकियों ने निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई और कईं घायल हुए।

Government Teacher (AI Generated) VK News

Government Teacher बन गई पाकिस्तान से आई महिला, उड़े होश

करीब तीन महीने पहले बेसिक शिक्षा विभाग ने इस मामले की गहराई से जांच करवाई थी, जिसके बाद तहसीलदार सदर द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में ये स्पष्ट हो गया कि शुमायला ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी प्राप्त की थी।

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *