संभल के CO अनुज चौधरी कौन हैं? CM Yogi ने क्यों की तारीफ ?

CO Anuj Chaudhary VK News
CO Anuj Chaudhary VK News

Sambhal CO Anuj Chaudhary Biography: संभल के Circle Officer (CO) Anuj Chaudhary इन दिनों सुर्खियों में हैं। उनकी कार्यशैली, law and order को maintain करने की strictness और decision-making skills की वजह से वे चर्चाओं में बने हुए हैं। लेकिन आखिर अनुज चौधरी कौन हैं? उनका background क्या है और कैसे वे संभल के एक सख्त और dynamic officer बने? आइए जानते हैं विस्तार से।

Anuj Chaudhary का Education

अनुज चौधरी का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ। बचपन से ही उनकी रुचि खेल और civil services में थी। उन्होंने अपनी schooling पूरी करने के बाद higher education के लिए एक reputed university से graduation किया। इस दौरान वो पहलवानी की तैयारी करते रहे।

पहलवानी में आगे बढ़ते हुए अनुज चौधरी ने देश का सम्मान बढ़ाने का काम किया। अनुज चौधरी देश के नाम कई मेडल ला चुके हैं। साल 2001 में लक्ष्मण अवार्ड, 2005 में अर्जुन अवार्ड से उन्होंने देश का मान बढ़ाया था। अनुज चौधरी खेल कोटे से उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए।

Handling Law & Order in Sambhal

संभल एक ऐसा क्षेत्र है जहां law & order को बनाए रखना किसी भी officer के लिए challenging होता है। CO अनुज चौधरी ने अपनी posting के बाद से ही कई tough decisions लिए, जिनका सीधा असर crime control पर पड़ा। उनके leadership में police ने कई बड़े operations को अंजाम दिया और illegal activities पर कड़ी कार्रवाई की।

CO Anuj Chaudhary की खास कार्यशैली

  1. Strict Law Enforcement – अनुज चौधरी किसी भी illegal activity को tolerate नहीं करते। वे criminals के खिलाफ zero-tolerance policy अपनाते हैं।
  2. Public Interaction – वे जनता से सीधे connect होते हैं और उनकी problems सुनकर तुरंत action लेते हैं।
  3. Modern Policing Techniques – नए technology और surveillance systems का use करके crime control पर फोकस रखते हैं।
  4. Team Work & Coordination – अपनी police team के साथ मिलकर हर case को detail में analyze करते हैं और strategy बनाते हैं।

Recent Actions & Achievements

हाल ही में CO अनुज चौधरी ने कई बड़े cases को solve किया। उनकी तेज़ कार्रवाई से illegal liquor trade, smuggling और organized crime पर कड़ा प्रहार हुआ है। social media पर भी उनकी प्रशंसा होती रहती है, क्योंकि वे transparent policing में believe करते हैं और जनता को हर update देते हैं।

Challenges & Future Plans

संभल में policing आसान नहीं है। यहाँ कई social और political challenges भी हैं, लेकिन अनुज चौधरी हर मुश्किल को अपनी responsibility मानते हैं। वे future में crime-free संभल बनाने के लिए modern policing को बढ़ावा देने की योजना बना रहे हैं।

CO Anuj Chaudhary न सिर्फ एक officer हैं बल्कि एक inspiration भी हैं। उनकी dedication और fearless attitude ने उन्हें एक strong और impactful personality बना दिया है। संभल में crime control और public safety को priority देने वाले इस officer से लोग काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं।

CM Yogi ने क्यों की तारीफ

संभल में होली की तैयारी को लेकर पुलिस ने बैठक की थी। इस बैठक में अलग-अलग धर्म के लोग शामिल हुए थे। यहां अनुज चौधरी ने होली पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि होली साल में एक बार आती है। जबकि जुमा साल में 52 बार आता है, इत्तेफाक से इस बार रंग के दिन जुमा है।

इसलिए जिन लोगों को रंग से परेशानी है। वो इस जुमे की नमाज अपने घरों पर ही पढ़ें। ताकी किसी भी तरह के विवाद से बचा जा सके। अनुज चौधरी के इस बयान की खूब चर्चा हुई। इस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तारीफ की।