संभल : उत्तर प्रदेश के संभल में एक बार फिर शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां संभल कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार रात एक छोटी सी बात बड़े विवाद में बदल गई। संतरे के पैसों को लेकर श्रद्धालुओं और फल विक्रेता के बीच बहस शुरू हुई, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गई। फल विक्रेता के साथियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे एक युवक घायल हो गया।
पुलिस एक्शन में, छह लोग हिरासत में
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के कुल छह लोगों को हिरासत में लिया। इसके बाद उन्हें कोतवाली ले जाया गया। इस घटना से घबराए श्रद्धालुओं ने अपनी यात्रा बीच में ही छोड़ने का फैसला किया और अपने घरों की ओर लौट गए।
श्रद्धालुओं की यात्रा और विवाद की शुरुआत
नखासा थाना क्षेत्र के गांव मांडली समसपुर से करीब 55 श्रद्धालु एक बस में सवार होकर उत्तराखंड के पूर्णागिरि मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे। इस ग्रुप में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। रास्ते में श्रद्धालुओं ने कोतवाली क्षेत्र के बरेली सराय में अपनी बस रोकी और कुछ फल खरीदने लगे।
इसी दौरान, राजू नामक श्रद्धालु और फल विक्रेता नीरज के बीच संतरे के पैसों को लेकर विवाद हो गया। राजू का कहना था कि उसने आधा किलो संतरे खरीदने के लिए 100 रुपये दिए थे, लेकिन फल विक्रेता नीरज का दावा था कि उसे कोई पैसे नहीं मिले।
विवाद से हिंसा तक
पहले तो यह बहस सिर्फ कहासुनी और गाली-गलौज तक सीमित थी, लेकिन फिर मामला हाथापाई में बदल गया। कुछ ही देर में फल विक्रेता के साथी लाठी-डंडे लेकर वहां पहुंच गए और राजू पर हमला कर दिया। श्रद्धालुओं ने जब राजू को बचाने की कोशिश की, तो उन पर भी हमला कर दिया गया।
इस हमले से श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार सुनकर बस में बैठी महिलाएं और बच्चे डर गए। इसी बीच किसी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया और इसे इंटरनेट मीडिया (social media) पर वायरल कर दिया।
पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन-तीन लोगों को हिरासत में ले लिया और उन्हें कोतवाली ले गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुज तोमर ने बताया कि बरेली सराय के नीरज, नरेश और निरंजन तथा नखासा थाना क्षेत्र के राजू, सुरजीत और संजीव पर शांतिभंग की धाराओं में चालान किया गया है।
श्रद्धालुओं में भय का माहौल
इस घटना के बाद श्रद्धालुओं में डर और असुरक्षा की भावना पैदा हो गई। यात्रा को अधूरा छोड़कर उन्होंने घर वापस लौटने का फैसला किया।
Social media पर वायरल हुए वीडियो ने इस घटना को और ज्यादा चर्चा में ला दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्थिति को कंट्रोल में रखने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है।