बड़ी ख़बरें

SBI त्योहारी सीजन होम लोन पर दे रहा छूट, बैंक ने मासिक किस्त कर दी महंगी

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से लोन लेने वालों को अब हर माह अधिक ईएमआई [EMI] चुकानी होगी. दरअसल, एसबीआई ने अपनी सीमांत लागत आधारित ऋण दर (MCLR) और बेस रेट में बढ़ोत्तरी कर दी है.  SBI की वेबसाइट के मुताबिक नई दरें 15 दिसंबर, 2023 से शुरू की जाएगी. MCLR वह न्यूनतम ब्याज दर है, जिससे किसी भी बैंक द्वारा ग्राहकों को लोन मिल सकता हैnSBI का बेस रेटnSBI के अनुसार लोन की बेस रेट को 15 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दिया है. पहले बेस रेट 10.10% था, जो अब बढ़ाकर 10.25% कर दिया गया है. बैंक का बेस रेट वह न्यूनतम दर है जिसके नीचे कोई भी बैंक किसी व्यक्ति या संस्था को लोन नहीं दे सकता. आसान शब्दों में कहें तो बैंक जिस दर पर ग्राहक को लोन देते हैं उसे बेस रेट कहा जाता है. nSBI की नई MCLR दरें nMCLR आधारित दरें अब 8% से 8.85% के बीच होंगी. ओवरनाइट MCLR दर 8% है, जबकि एक महीने और तीन महीने की अवधि के लिए MCLR दर 8.15% से बढ़कर 8.20% हो गई है. छह महीने की MCLR को 10 बीपीएस बढ़ाकर 8.55% कर दिया गया है. इसी तरह एक साल का MCLR जो कई ग्राहकों के लोन से जुड़ा हुआ है उसे 10 बीपीएस बढ़ाकर 8.55% से 8.65% किया गया है. दो साल और तीन साल के टेन्योर पर MCLR को क्रमशः 10 बीपीएस बढ़ाकर 8.75% और 8.85% कर दिया गया है. ऐसे में MCLR बेस्ड लोन की ब्याज दरें बढ़ गई हैं, जिससे EMIराशि भी बढ़ सकती है. nSBI त्योहारी सीजन होम लोन पर दे रहा छूट nअपने स्पेशल फेस्टिवल कैंपेन ऑफर के दौरान SBI होम लोन की ब्याज दरों पर 65 बीपीएस तक की छूट दे रहा है. यह रियायत नियमित होम लोन, फ्लेक्सीपे, एनआरआई, नॉन सैलरीड लोनधारकों पर लागू है. होम लोन पर यह फेस्टिवल छूट ऑफर 31 दिसंबर, 2023 तक लागू है.n

What's your reaction?

Related Posts

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *