दुनिया के Most Dangerous Weapons में से एक परमाणु बम के बारे में कौन नहीं जानता? इस Deadly Weapon का Use भले ही History में सिर्फ एक बार हुआ हो, लेकिन इसकी दहशत आज भी बनी हुई है। Nuclear Bomb बनाना बेहद मुश्किल होता है, और अब तक सिर्फ 9 Countries ही इसे बनाने में सफल हुए हैं।
कौन-कौन से देश हैं Nuclear Power?
दुनिया में जिन 9 देशों के पास Nuclear Weapons हैं, उनमें शामिल हैं: अमेरिका
रूस
ब्रिटेन
भारत
चीन
पाकिस्तान
उत्तर कोरिया
फ्रांस
इजराइल
ये सभी देश Nuclear Power से संपन्न हैं। हालांकि, अमेरिका को छोड़कर किसी भी देश ने अब तक युद्ध में इसका इस्तेमाल नहीं किया है।
परमाणु बम का आविष्कार और पहला इस्तेमाल
परमाणु बम का आविष्कार J. Robert Oppenheimer ने अमेरिका के Manhattan Project के तहत किया था। इसका First Use द्वितीय विश्व युद्ध (World War II) में हुआ था, जब अमेरिका ने जापान के Hiroshima और Nagasaki पर परमाणु हमले किए थे।
परमाणु वैज्ञानिकों की High Salary और Security
Nuclear Bomb बनाना बहुत ही Complex & Secretive काम होता है। इस फील्ड में काम करने वाले Scientists को High Salary & Special Perks मिलते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक Nuclear Scientist की Starting Salary लगभग ₹20 लाख/साल होती है। Experience बढ़ने के साथ यह ₹24 लाख से ₹40 लाख/साल तक पहुंच सकती है।
परमाणु बम – एक Ultra-Secret Mission
परमाणु वैज्ञानिकों की Security & Other Benefits का पूरा ध्यान Government रखती है। इन्हें Special Allowances भी दिए जाते हैं। Nuclear Bomb का Formula Nuclear Fission पर Based होता है, और इसमें जरा सी चूक किसी भी देश के लिए बड़ा खतरा बन सकती है।
Nuclear Weapons का अस्तित्व भले ही युद्ध के लिए न हो, लेकिन इनकी मौजूदगी ही दुनिया के Power Balance को तय करती है!