SGPC की धमकी, पंजाब में नहीं चलेगी कंगना रनौत की फिल्म ‘Emergency’ ?

Emergency movie VK News

पंजाब में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) की रिलीज को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। अमृतसर के एसएचओ बलजिंदर सिंह औलख ने इस मामले में कहा कि उन्हें एसजीपीसी (Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee) की ओर से कॉल मिली थी, जिसमें फिल्म को सिनेमा हॉल में नहीं लगाने की मांग की गई।

कानून व्यवस्था पर प्रशासन सतर्क

एसएचओ बलजिंदर सिंह ने बताया, “हमने सिनेमा हॉल के मैनेजर से बातचीत की है। उन्होंने कहा कि उनके यहां ‘इमरजेंसी’ फिल्म का कोई शो नहीं है। हालांकि, किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।”

एसजीपीसी की मांग

एसजीपीसी ने पंजाब सरकार से फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर तत्काल ban लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि इस फिल्म में कुछ ऐसे मुद्दे हो सकते हैं जो community sentiments को आहत कर सकते हैं।

फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर विवाद क्यों?

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ भारतीय राजनीति के उस दौर पर आधारित है, जब देश में 1975 में आपातकाल (Emergency) लगाया गया था। फिल्म की कहानी और इसके ट्रेलर को लेकर पहले से ही कई विवाद खड़े हो चुके हैं। पंजाब में अब इसे लेकर religious sentiments और law and order को लेकर चिंता जताई जा रही है।

सरकार का रुख

पंजाब सरकार की ओर से अभी इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर पंजाब में बढ़ता विवाद ये दिखाता है कि सिनेमा और राजनीति के मुद्दे कैसे आपस में जुड़े होते हैं। इस मामले में सरकार और प्रशासन का अगला कदम ये तय करेगा कि फिल्म की रिलीज पर पंजाब में क्या असर पड़ेगा।

Related post

Pakistan Ranger VK News

Pakistan Ranger को सीमा सुरक्षा बल ने पकड़ा, 2 जासूस अरेस्ट

अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वो पाकिस्तानी जवान भारतीय सीमा में कैसे पहुंचा। क्या वो गलती से सीमा लांघ गया, या फिर इसके पीछे कोई खास रणनीति है — इस बारे में जांच की जा रही है।

Badrinath VK News

Badrinath धाम के कपाट खुले, जयकारों से गूंज उठा तीर्थस्थल

बदरीनाथ मंदिर हिंदू धर्म के चार धामों में से एक प्रमुख धाम है और इसे भगवान विष्णु (Vishnu Bhagwan) को समर्पित माना जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, ये मंदिर आदि शंकराचार्य (Adi Shankara) द्वारा 8वीं सदी में पुनर्स्थापित किया गया था

India vs Pakistan VK News

India vs Pakistan- पाकिस्तान के लिए भारत ने Airspace बंद किया

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ आतंकी हमला न सिर्फ जम्मू-कश्मीर बल्कि पूरे देश की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। इस हमले में सुरक्षाबलों को निशाना बनाया गया था। इसके बाद भारत सरकार ने एक के बाद एक कई सख्त कदम उठाए हैं।

Muslim Bride Kidnap VK News

Muslim Bride का दुल्हे के सामने अपहरण, हिंदू प्रेमी पर आरोप

प्रत्यक्षदर्शियों और पीड़ित के अनुसार, दुल्हन को अगवा करने वाले एक युवक ने खुद को उसका प्रेमी बताया। उसने दावा किया कि नगमा उससे प्यार करती है और वो उसकी प्रेमिका है।

PM Modi VK News

PM Modi की तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बड़ी बैठक, सेना को दिया आदेश

22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले को पिछले कई सालों में सबसे घातक हमला माना जा रहा है। आतंकियों ने निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई और कईं घायल हुए।

Government Teacher (AI Generated) VK News

Government Teacher बन गई पाकिस्तान से आई महिला, उड़े होश

करीब तीन महीने पहले बेसिक शिक्षा विभाग ने इस मामले की गहराई से जांच करवाई थी, जिसके बाद तहसीलदार सदर द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में ये स्पष्ट हो गया कि शुमायला ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी प्राप्त की थी।

Share this post :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *